- नई दिल्ली। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राज्य में कोरोना वायरस रोधी टीकों के खराब होने को लेकर भाजपा के आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि वह झूठ की राजनीति कर कोरोना योद्धाओं का मनोबल गिराने का प्रयास कर रही है। इसके साथ ही गहलोत ने राजस्थान में टीकों की 11.5 लाख खुराक खराब होने की मीडिया की खबरों को भी गलत बताया।
CM ने दिया ये बयान
सीएम गहलोत ने एक बयान में कहा, ‘राजस्थान में कोरोना वायरस टीकों की 11.5 लाख खुराक बर्बाद होने की खबर झूठी है। कोविन सॉफ्टवेयर पर दर्ज आंकड़ों के मुताबिक 26 मई तक राज्य में 1,63,67,230 लोगों को टीका लगाया जा चुका है। इसमें से 3.38 लाख खुराब हुई है, जो सिर्फ दो प्रतिशत है। यह टीका खराबी के राष्ट्रीय औसत से छह प्रतिशत तथा भारत सरकार द्वारा टीके खराबी की अनुमति सीमा से 10 प्रतिशत कम है।
BJP कर रही झूठ की राजनीति
उन्होंने कहा, ‘ऐसा लगता है कि महामारी के समय में जानबूझकर जनता को गुमराह करने का प्रयास किया जा रहा है। हम सभी को साथ लेकर कोरोना वायरस से निपटने के लिए काम कर रहे हैं लेकिन भारतीय जनता पार्टी ऐसे झूठे आरोप लगाकर 14 महीने से दिन रात मेहनत कर रहे कोरोना योद्धाओं का मनोबल गिराने का प्रयास कर रही है।’ मुख्यमंत्री ने कहा कि इस महामारी के समय में भाजपा द्वारा की जा रही झूठ की राजनीति को पूरा देश देख रहा है। गलत नीतियों के कारण वे टीका उपलब्ध कराने में नाकाम रहे जिसका ठीकरा राज्यों पर फोड़ना चाहते हैं।
विपक्षी नेताओं से करेंगे अपील
मुख्यमंत्री गहलोत ने कहा, ‘मैं राजस्थान के विपक्षी नेताओं से अपील करूंगा कि वे तमाम तरह के विवाद पैदा करने की बजाय राज्य के हित को देखकर केंद्र पर दबाव बनाए, जिससे राज्य को अधिक टीके मिल सके।’ गहलोत ने कहा कि इसके साथ ही केंद्र सरकार पर निशुल्क टीकाकरण के लिए भी दबाव बनाएं। उन्होंने कहा कि टीके खराब होने के आंकड़े बढ़ा-चढ़ाकर बताने का यह मामला अन्य राज्यों में भी हुआ है।