News TOP STORIES छत्तीसगढ़ नयी दिल्ली राष्ट्रीय

छत्तीसगढ़ में दोपहर 1 बजे तक 44.55 प्रतिशत मतदान, इन सीटों पर शाम 3 बजे तक ही होगी वोटिंग


Chhattisgarh Election : छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव में पहले चरण की 20 सीटों के लिए मतदान जारी है। इनमें बस्तर संभाग की सभी 12 सीटें और दुर्ग संभाग की आठ सीटें शामिल हैं। बड़ी तादाद में वोटर्स पोलिंग बूथ पहुंच रहे हैं। 

छत्तीसगढ़ चुनाव के पहले फेज में मतदाता बढ़-चढ़कर लोकतंत्र के पर्व में शामिल हो रहे हैं। बता दें कि इस बार नक्शली प्रभावित इलाकों में जबरदस्त वोटिंग हो रही है। चुनाव आयोग के अनुसार, पहले दो घंटे में सबसे ज्‍यादा अंतागढ़, कांकेर, भानुप्रतापपुर में मतदान हुआ है।

बता दें की 3 दिसंबर को मतगणना होगी। 

इन 10 सीटों पर शाम 3 बजे तक होगी वोटिंग

  • अंतागढ़
  • भानुप्रतापपुर
  • कांकेर
  • केशकाल
  • कोंडागांव
  • नारायणपुर
  • दंतेवाड़ा
  • बीजापुर
  • कोंटा

इन 10 सीटों पर शाम 5 बजे तक होगी वोटिंग

  • खैरागढ़
  • डोंगरगढ़
  • राजनांदगांव
  • डोंगरगांव
  • खुज्जी
  • पंडरिया
  • कवर्धा बस्तर
  • जगदलपुर
  • चित्रकोट
  • 01:54 PM, 07 Nov 2023

    Chhattisgarh Election 2023 Live: दोपहर 1 बजे तक 44.55 प्रतिशत वोटिंग

    चुनाव आयोग ने जानकारी दी कि छत्तीसगढ़ में दोपहर 1 बजे तक 44.55 प्रतिशत मतदान हुआ है।

  • 01:50 PM, 07 Nov 2023

    Chhattisgarh Election Voting: ओरछा पुलिस स्टेशन के नजदीक एसटीएफ और नक्सलियों के बीच मुठभेड़

    छत्तीसगढ़ के ओरछा पुलिस स्टेशन के नजदीक जंगल क्षेत्र में स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई। मुठभेड़ के बीच नक्सलियों के भाग जाने से एसटीएफ के जवान सुरक्षित हैं। इलाके की तलाशी की जा रही है। सोशल मीडिया पर मतदान केंद्रों को नक्सलियों द्वारा घेरने की वायरल सूचना गलत है और मतदान जारी है।

  • 01:18 PM, 07 Nov 2023

    Chhattisgarh Election Voting Live: हमें 18 या 19 सीटें मिलेगी: भूपेश बघेल

    सीएम भूपेश बघेल ने कहा, ” फिलहाल मतदान प्रतिशत अच्छा है। हमने जो ऋृण माफी की है, 200 यूनिट मुफ्त बिजली देने की बात की है इत्यादि इन मुद्दे से लोग प्रभावित हैं इसलिए मतदान प्रतिशत भी बढ़ेगा और वोटर भी बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं।

    हले चरण के मतदान को लेकर उन्होंने कहा,” हमें 18 या 19 सीट मिलेगी और 1 सीट धोखे से बीजेपी को मिल सकती है।”

  • 01:04 PM, 07 Nov 2023

    Chhattisgarh Election Live 2023: भाजपा ‘जय श्री राम’ का नारा भूल गई: टीएस सिंहदेव

    छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा, “क्या आपने उनके घोषणापत्र में राम को देखा?…वे (बीजेपी) जय श्री राम के नारे भी भूल गए। यह उनका राजनीतिक लाभ के लिए मकसद था। उन्होंने आगे कहा कि हम धर्म से जुड़ी गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए हमेशा तैयार रहते हैं।”

  • 12:59 PM, 07 Nov 2023

    Chhattisgarh Election Voting Live: ‘मोदी वॉशिंग पाउडर’ में धोने के बाद सारे दाग साफ: सीएम बघेल

    छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने कहा जैसे ही अजित पवार बीजेपी में शामिल हुए, उनका नाम ईडी से हटा दिया गया। हिमंत बिस्वा सरमा अभी सीएम हैं, उनका नाम सारदा चिटफंड भ्रष्टाचार में था। ऐसे कई उदाहरण हैं, जहां, मोदी वॉशिंग पाउडर में धोने के बाद सारे दाग साफ हो जाते हैं।”

    /

  • 12:44 PM, 07 Nov 2023

    मतदान केंद्रों पर तीन-स्तरीय सुरक्षा घेरा तैनात किया गया: बस्तर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक

    छत्तीसगढ़ में बस्तर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक सुंदरराज पट्टीलिंगम ने कहा,”सुचारु मतदान प्रक्रिया के लिए व्यापक सुरक्षा व्यवस्था की गई है। बस्तर क्षेत्र में 2,900 से अधिक मतदान केंद्रों में से 600 मतदान केंद्रों को उच्च सुरक्षा क्षेत्र में माना जाता है। इन मतदान केंद्रों के लिए तीन-स्तरीय सुरक्षा घेरा तैयार किया गया है।”

  • 12:37 PM, 07 Nov 2023

    Chhattisgarh Election Live 2023: अकलतारा में हिमंत बिस्वा सरमा का रोड शो

    असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने अकलतारा में रोड शो किया। बता दें कि भूपेश बघेल सरकार के खिलाफ भ्रष्टाचार के मुद्दे पर चुनाव लड़ रही है।

    /

  • 12:14 PM, 07 Nov 2023

    Chhattisgarh Election Voting Phase 1: नक्सलियों ने की चुनाव को प्रभावित करने की कोशिश

    छत्तीसगढ़ में चुनाव को नक्सलियों ने चुनाव को प्रभावित करने की कोशिश की। आज सुबह बांदा मतदान केंद्र से करीब 2 किलोमीटर दूर बाहरी घेरे में तैनात डीआरजी जवानों पर नक्सलियों ने फायरिंग कर दी।

    सुकमा पुलिस ने जानकारी दी कि सुरक्षा बलों ने जवाबी कार्रवाई की और 10 मिनट बाद नक्सलियों की ओर से गोलीबारी बंद हो गई। सभी जवान सुरक्षित हैं और मतदान जारी है।

  • 12:08 PM, 07 Nov 2023

    Chhattisgarh Election Live 2023: इन्होंने तो महादेव के नाम पर भी घोटाला कर दिया: पीएम मोदी

    सूरजपुर में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा,”एक तरफ भाजपा का संकल्प पत्र है, दूसरी तरफ कांग्रेस का झूठ का कारोबार है। आप सभी को कांग्रेस ने विश्वासघात के सिवाय कुछ नहीं दिया है। कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ के युवाओं के सपने भी पूरे नहीं किए।

    पीएम मोदी ने आगे कहा,”इन्होंने (कांग्रेस) तो महादेव के नाम पर भी घोटाला कर दिया। महादेव सट्टेबाजी घोटाले की चर्चा आज देश-विदेश में हो रही है। कांग्रेस ने अपनी तिजोरी भरने के लिए आपके बच्चों से सट्टेबाजी करवाई है।”

    /

  • 11:55 AM, 07 Nov 2023

    Live CG Election Voting Phase 1: चुनावी रैली में पीएम मोदी ने कांग्रेस पर साधा निशाना

    छत्तीसगढ़ में पहले चरण का चुनाव चल रहा है और जहां तक ​​मुझे पता चला है, लोग बड़ी संख्या में मतदान करने आ रहे हैं…आजादी के बाद कांग्रेस पार्टी के लिए आदिवासियों का कोई अस्तित्व नहीं था। कांग्रेस ने कभी आपकी या आपके बच्चों की चिंता नहीं की, जबकि बीजेपी ने हमेशा आदिवासियों के विकास को प्राथमिकता दी है।

    पीएम मोदी ने आगे कहा कि क्या आपने कभी सोचा था कि एक आदिवासी परिवार से आने वाली महिला हमारे देश की राष्ट्रपति बन सकती है?

    /

  • 11:37 AM, 07 Nov 2023

    Live CG Election Voting Phase 1: सुबह 11 बजे तक 22.97 प्रतिशत वोटिंग

    चुनाव आयोग ने जानकारी दी है कि सुबह 11 बजे तक राज्य में कुल 22.97 प्रतिशत वोटिंग हुई है।