Latest News नयी दिल्ली मनोरंजन

Raju Shrivastava की हेल्थ को लेकर आया लाखों फैन्स को खुश कर देने वाला अपडेट,


नई दिल्ली,  दिल्ली स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (all india institute of medical sciences) में भर्ती देश से जाने-माने कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव (Comedian Raju Shrivastava) के परिवार और उनके लाखों चाहने वालों के राहत भरी खबर आ रही है। 

राजू श्रीवास्तव के परिवार के करीबी और कानपुर के स्थानीय नेता सुनील कन्नौजिया (Sunil Kannaujia) ने दावा किया है कि आने वाले कुछ दिनों में राजू वेंटिलेटर से हटाए जा सकते हैं।

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, हार्ट अटैक के बाद 10 अगस्त से लगातार लाइफ सपोर्ट सिस्टम यानी वेंटिलेटर पर बेहोश राजू श्रीवास्तव की हालत में थोड़ा सुधार है। यह भी कहा जा रहा है कि आगामी कुछ दिनों में राजू श्रीवास्तव को वेंटिलेटर से हटाया जा सकता है।

नली दे दिया जा रहा है दूध और जूस

एम्स सूत्रों के मुताबिक, राजू श्रीवास्तव को पिछले कुछ दिनों से द्रव पदार्थ के रूप में जूस और दूध दिया जा रहा है, ताकि शरीर की शक्ति बरकरार रहे। दरअसल, वेंटिलेटर पर बेहोश होने के कारण राजू श्रीवास्तव को नली के जरिये जूस और दूध मुहैया कराया जा रहा है।

14वें दिन भी बेहोश हैं राजू श्रीवास्तव

गौरतलब है कि 10 सितंबर को कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव को उस समय हार्ट अटैक आया था, जब वह दिल्ली के एक जिम में वर्क आउट कर रहे थे। उन्हें तत्काल दिल्ली के एम्स में भर्ती कराया गया, जहां पर वह बेहोश हैं। मंगलवार को 14वें दिन भी राजू श्रीवास्तव बेहोश हैं।

इस बीच राजू श्रीवास्तव के परिवार के करीबी और कानपुर के स्थानीय नेता सुनील कन्नौजिया के मुताबिक,  दिल्ली एम्स में भर्ती हास्य कलाकार राजू श्रीवास्तव के स्वास्थ्य में कुछ दिनों से सुधार हो रहा है।

सुनील कन्नौजिया ने परिवार से मिली जानकारी के आधार पर दावा किया है कि राजू श्रीवास्तव का वेंटिलेटर जल्द एक या दो दिन में शुरुआत में कुछ घंटों के लिए हटाया जा सकता है। उन्होंने यह भी जानकारी दी है कि पहले भी एक बार एक घंटे के लिए वेंटिलेटर हटाया गया था।