Latest News नयी दिल्ली राष्ट्रीय

Ram Mandir पर विवाद में क्यों आईं मणिशंकर अय्यर की बेटी? सुरन्या अय्यर ने अब दी ये सफाई


नई दिल्ली। कांग्रेस के दिग्गज नेता मणिशंकर अय्यर की बेटी सुरन्या अय्यर (Suranya Aiyer)  एक बार चर्चा में हैं। दरअसल,  राम मंदिर निर्माण के विरोध में उन्होंने तीन दिन का व्रत रखा था और सनातन धर्म के खिलाफ इंटरनेट मीडिया फेसबुक पर अपशब्द पोस्ट किया था।

सुरन्या अय्यर के इस हरकत से जंगपुरा स्थित उनकी सोसाइटी की आरडब्ल्यूए ने उन्हें और मणिशंकर अय्यर को पत्र लिखा है कि या तो वो सार्वजनिक रूप से अपने बयान के लिए माफी मांगें, नहीं तो सोसाइटी छोड़कर चले जाएं।

व्रत रखने के बारे में सुरन्या अय्यर ने क्या कहा?

इस मामले पर सुरन्या अय्यर ने फेसबुक पोस्ट के जरिए प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने फेसबुक पर लिखा, “मीडिया और जनता के लिए मेरा बयान। मेरा मानना है कि मेरे व्रत रखने के बारे में एक टेलीविजन कहानी है।

सबसे पहले, संबंधित रेजिडेंट्स वेलफेयर एसोसिएशन उस कॉलोनी से है जहां मैं नहीं रहता हूं! दूसरे, मैंने फिलहाल मीडिया से बात न करने का फैसला किया है क्योंकि अभी भारत में मीडिया केवल विषाक्तता और भ्रम फैला रहा है। आप सब मुझे जानते हैं।”

उन्होंने आगे कहा, “मैंने भारत में अब तक अपनी सारी ज़िंदगी, लगभग 50 वर्ष, के दौरान सभी राजनीतिक दृष्टिकोण के लोगों के साथ बड़ी हुई हूं, पढ़ी हूं, काम किया है और ऐक्टिविज्म किया है। मैं अपनी बातें अपने फेसबुक और यू-ट्यूब पेजों पर ही रखूंगी ताकि आप स्वयं, शांति से, इसके बारे में सोच सकें। मैं मीडिया सर्कस से बचने की कोशिश कर रही हूं क्योंकि मेरा मानना है कि भारत में हमें एक बेहतर प्रकार के सार्वजनिक संवाद की आवश्यकता है। आइए हम गाली- गलौच के बजाय, कुछ सोचने का प्रयास करें। जय हिन्द!”

इससे पहले कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर की बेटी दिल्ली के जंगपुरा इलाके में रहती हैं। सुरन्या की मां ने उन्हें शहद पिलाकर व्रत खत्म कराया था।

मैं अपने मुस्लिम भाइयों के लिए अनशन कर रही: सुरन्या अय्यर

कुछ दिनों पहले सुरन्या ने अपने पोस्ट में लिखा था, “वो अपने मुस्लिम भाइयों के लिए अनशन कर रही है, अयोध्या में हिंदू राष्ट्रवाद के नाम पर जो हो रहा है वो ठीक नहीं है। इसी के बाद सोसाइटी के निवासियों ने विरोध दर्ज कराया।”

भारत सरकार ने रद्द किया सीपीएफआर का लाइसेंस

बताते चलें कि इस साल 17 जनवरी को भारत सरकार ने कानूनों के उल्लंघन ने संस्थान सेंटर फॉर पॉलिसी रिसर्च (CPFR) थिंक टैंक का एफसीआरए (FCRA) लाइसेंस रद्द कर दिया है। गृह मंत्रालय ने बुधवार को यह कार्रवाई की है।   कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर की बेटी यामिनी अय्यर इस थिंक टैंक की अध्यक्ष और मुख्य कार्यकारी हैं।