Latest News नयी दिल्ली बिजनेस

RBI गवर्नर शक्तिकांत दास ने 40 करोड़ फीचर फोन यूजर्स के लिए शुरू की UPI सर्विस,


नई दिल्ली, । भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के गवर्नर शक्तिकांत दास ने मंगलवार को फीचर फोन के लिए देश की सबसे प्रसिद्ध एकीकृत भुगतान इंटरफेस (UPI) सेवा शुरू की। इसे UPI123PAY नाम दिया गया है। इस सर्विस से पूरे भारत में 40 करोड़ फीचर फोन यूजर्स को UPI के उपयोग से भुगतान करने में आसानी होगी। अभी तक UPI भारत में केवल स्मार्टफोन के लिए ही उपलब्ध था, लेकिन RIB के इस कदम के साथ फीचर फोन यूजर्स भी UPI से भुगतान कर सकेंगे और भुगतान रिसीव भी कर सकेंगे।

दास ने कहा, अब तक यूपीआई की कई विशेषताएं ज्यादातर स्मार्टफोन पर ही उपलब्ध हैं। इससे समाज के निचले तबके के लोगों को विशेष रूप से ग्रामीण क्षेत्रों में पूरा फायदा नहीं मिल पा रहा, लोग लोकप्रिय सेवा के पहुंच से दूर रहते हैं, भले ही स्मार्टफोन कीमतें नीचे जा रही हैं। उन्होंने कहा, वित्त वर्ष 2012 में यूपीआई वॉल्यूम अब तक 76 लाख करोड़ रुपये तक पहुंच गया है, जबकि वित्त वर्ष 2011 में यह 41 लाख करोड़ रुपये था। उन्होंने कहा कि वह दिन दूर नहीं है जब कुल वॉल्यूम 100 लाख करोड़ रुपये तक पहुंच जाएगा।