Latest News नयी दिल्ली बिजनेस

Rupee vs Dollar: रुपये में लगातार चौथे दिन रिकॉर्ड गिरावट, एक अमेरिकी डॉलर 80 के करीब


नई दिल्ली, । भारतीय रुपये में आज लगातार चौथे दिन रिकॉर्ड गिरावट (Rupee hits record low) दर्ज की गई और यह एक डॉलर के मुकाबले 80 के करीब पहुंच गया। अंतरराष्ट्रीय मुद्रा बाजार में अमेरिकी डॉलर (US Dollar) के बढ़ते दबदबे और विदेशी संस्थागत निवेशकों द्वारा की जाने वाली बिकवाली के चलते रुपये की कीमत में आगे और गिरावट आने की आंशका जताई जा रही हैं।

गुरुवार को मुद्रा बाजार में कारोबार शुरू होते ही रुपया गिरकर 79.74 के नए निचले स्तर पर आ गया। इसे पहले रुपये का न्यूनतम स्तर 79.66 था। बुधवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 79.62 के रिकॉर्ड निचले स्तर पर बंद हुआ था।

लगातार मजबूत हो रहा है डॉलर

डिमांड अधिक होने के कारण अमेरिकी डॉलर दूसरी करेंसी के मुकाबले लगातार मजबूत हो रहा है। दरअसल, मंदी की बढ़ती आशंकाओं ने अमेरिकी डॉलर की लिवाली को तेज कर दिया है और इससे दुनिया के सभी बाजारों में डॉलर की स्थिति मजबूत होती जा रही है। उधर अमेरिका में बढ़ती मुद्रास्फीति से अनुमान लगाया जा रहा है कि फेडरल रिजर्व महंगाई को काबू में लाने के लिए सख्त उपायों की घोषणा कर सकता है। बुधवार को जारी आंकड़ों से पता चलता है कि अमेरिका में उपभोक्ता मूल्य सूचकांक जून में 41 साल के उच्चतम स्तर 9.1 फीसद पर पहुंच गया। अमेरिकी मुद्रास्फीति के आंकड़े जारी होने के बाद बाजार पर्यवेक्षकों का अनुमान है कि फेड इस महीने अपनी अगली बैठक में उधारी लागत को एक प्रतिशत तक बढ़ा सकता है। अमेरिका में बढ़ती मुद्रास्फीति से भारत सहित उभरते बाजारों में डॉलर के प्रवाह में और कमी आई है, जिससे रुपये को नुकसान हो रहा है।