Latest News अन्तर्राष्ट्रीय

Russia-Ukraine Tension: किसी भी दिन रूस दे सकता है हमले का आदेश


वाशिंगटन  रूस और यूक्रेन के बीच का तनाव किसी भी समय युद्ध का रूप ले सकता है। अमेरिका ने इस बात की आशंका जताई है कि रूस यूक्रेन पर हमले के लिए किसी भी समय आदेश दे सकता है। अमेरिका के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जेक सलीवन का कहना है कि राष्‍ट्रपति व्‍लादिमीर पुतिन कुछ दिनों में अपनी सेनाओं को यूक्रेन पर आक्रमण करने के लिए आदेश दे देंगे। उनका मानना है कि रूस के हमले के बाद यूक्रेन के डोनबास इलाके के छीने जाने का खतरा है। यहां पर वर्ष 2014 में अलगाववादियों ने विद्रोह किया था। उन्‍होंने इस बात की भी उम्‍मीद जताई है कि वो इस टकराव को टालने के लिए यूरोपीय सहयोगियों के साथ लगातार कूटनीतिक कोशिशें जारी रखेंगे।

सलिवान ने फॉक्स न्यूज संडे प्रोग्राम के तहत रूस यूक्रेन तनाव पर अपने विचार रखते हुए कहा कि रूस को यूक्रेन पर हमला करने का आदेश देने में कुछ दिनों से कुछ सप्‍ताह का समय लग सकता है। वहीं रूस के पास इस युद्ध को टालने का भी विकल्‍प मौजूद है। वो इसको टालने के लिए कूटनीतिक रास्‍ता तलाश सकता है। इससे पहले अमेरिका ने कहा था कि यूक्रेन पर हमला करने जितनी फौज रूस को चाहिए उसकी करीब 70 फीसद तक तैयार हो चुकी है। अमेरिका के मुताबिक रूस के करीब एक लाख सैनिक पहले से ही यूक्रेन से लगती उसकी सीमा पर तैनात हैं। इनके पास में भारी हथियार हैं जो ये बताता है कि रूस यूक्रेन पर जबरदस्‍त हमला करने की मंशा रखता है। इसी योजना के तहत उसने सीमा पर ये जमावड़ा किया है।