लखनऊ। यूक्रेन तथा रूस में जारी जंग के बीच में भी केन्द्र सरकार के आपरेशन गंगा के तहत यूक्रेन से भारतीयों को वापस लाने का काम लगातार जारी है। यूक्रन से सुरक्षित वापस लौटे उत्तर प्रदेश के मेडिकल स्टूडेंट्स ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आभार जताया है। सीएम योगी आदित्यनाथ से रविवार को उनके सरकारी आवास पर मुख्यमंत्री से भेंट करने के बाद बच्चों ने एक स्वर से बोला कि मोदी हैं तो मुमकिन है हर मुश्किल काम।
सीएम योगी आदित्यनाथ से मिले 50 बच्चों ने कहा कि अपने देश से 6000 किलोमीटर दूर परदेस में युद्ध के बीच अपने लोगों की सुरक्षा के लिए भारत सरकार जैसा प्रयास कर रही है, उसने दूसरे देशों के साथी छात्रों को भी पीएम मोदी का कायल बना दिया है। वहां पर रोमानिया और हंगरी बॉर्डर तो केवल भारतीयों के लिए खुल रहे हैं। अब तो यह समझ आया कि मोदी हैं तो हर मुश्किल काम मुमकिन है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी आपरेशन गंगा की सफलता को ऐतिहासिक बताया। उन्होंने यूक्रेन-रूस युद्ध के बहाने देश में राजनीति कर रहे लोगों की निंदा की है। योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि ऐसे समय में जबकि हमारे बच्चों की सकुशक वापसी पूरे देश की शीर्ष प्राथमिकता है, तब भी कुछ लोग गन्दी राजनीति से बाज नहीं आ रहे। यह लोग नहीं चाहते कि हमारे देश के बच्चों की सुरक्षित वापसी हो। उन्होंने इसके साथ ही अभिभावकों को ऐसे लोगों से सावधान रहते हुए धैर्य बनाये रखने की अपील भी की।
छात्रों और अभिभावकों को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि यह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के व्यक्तित्व का कमाल है कि हंगरी, पोलैंड और रोमानिया सहित विभिन्न राष्ट्राध्यक्षों से हमारे देश के घनिष्ठ संबंध हैं। विगत दिनों अफगानिस्तान संकट हो या आज यूक्रेन का, हर भारतीय की सुरक्षा सुनिश्चित हुई है। संवेदनशील सरकार की यही पहचान कि वह नागरिकों के सुख-दु:ख में साथ खड़ी रहती है। यह 135 करोड़ भारतीयों का सौभाग्य है कि नरेन्द्र मोदी उनके प्रधानमंत्री हैं। अब तक कुल 2397 छात्रों में से 1400 की वापसी हो चुकी है, शेष के लिए भी प्रक्रिया चल रही है।
बच्चों और अभिभावकों से भेंट करते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश में दशकों तक बदहाल रहे मेडिकल इंफ्रास्ट्रक्चर की कहानी भी साझा की। उन्होंने बताया कि आजादी के बाद से 2017 तक प्रदेश में 12 मेडिकल कालेज थे। अगर पहले ही इस ओर ध्यान दिया गया होता तो इन बच्चों को यूक्रेन नहीं जाना पड़ता। प्रदेश में आज पांच वर्ष में डबल इंजन की भाजपा सरकार ने 33 नए मेडिकल कॉलेज बनवाए हैं। रूस, यूक्रेन में मेडिकल की पढ़ाई का खर्चा जहां 40 लाख है वहीं यूएस और यूके में लगभग दो करोड़ है। आपकी सरकार राजकीय मेडिकल कॉलेज बनवा रही है, जहां चार से पांच लाख रुपये के शुल्क में मेडिकल की पढ़ाई हो जाती है। गरीब का बच्चा भी पढ़ सकता है।