News TOP STORIES अन्तर्राष्ट्रीय

Russia Ukraine War : भारी बमबारी के चलते बिगड़े हालात,


कीव, । यूक्रेन के बड़े इलाके में सोमवार को टैंक शांत रहे और आसमान में भी लड़ाकू विमानों की गर्जना नहीं सुनाई दी। इसके परिणामस्वरूप शहरों में हवाई हमले से लोगों को सावधान करने वाले सायरन की कानफोड़ू आवाज से भी लोग बेचैन नहीं हुए। लेकिन यह सब अस्थायी था। रात घिरते ही आशंकाएं फिर सिर उठाने लगीं, हालांकि हमले की व्यथित करने की सूचनाएं अभी नहीं आई हैं। रूस ने सोमवार को युद्ध क्षेत्र में फंसे यूक्रेनी लोगों को निकालने के लिए नया गलियारा (कारिडोर) बनाने की घोषणा की।

यूक्रेन की सरकार का इनकार

यह गलियारा यूक्रेनी शहरों से रूस और उसके सहयोगी देश बेलारूस तक लोगों को ले जाएगा लेकिन यूक्रेन सरकार ने इस गलियारे से लोगों को देश से बाहर भेजने से इन्कार कर दिया है। यूक्रेन ने इसे रूस का अनैतिक दिखावा करार दिया है। रूस ने यह एलान लगातार दो दिन संघर्षविराम विफल होने के बाद किया था। इस बीच बेलारूस में रूस और यूक्रेन के प्रतिनिधिमंडलों के बीच वार्ता जारी है।

बिगड़ रहे हालात

यूक्रेन के मारीपोल शहर में खाना-पानी की किल्लत झेलते हुए पिछले कई दिनों से लोग घरों में कैद हैं। यहां पर हो रही रूसी गोलाबारी से लोगों की हालत खस्ता हो गई है। वे घर छोड़कर जाना चाहते हैं लेकिन बाहर हो रही गोलीबारी और गोलाबारी के कारण निकल नहीं पा रहे। तमाम घायल भी इसी कारण से बेहतर इलाज के लिए बाहर नहीं निकल पा रहे हैं।