कीव, । Russia Ukraine War: रूसी सेना के साथ मिलकर लड़ रहे डोनबास के विद्रोहियों ने दावा किया है कि सिवरस्की डोनेस्क नदी पर बना आखिरी पुल भी उड़ा दिया है। इसके चलते अब सीविरोडोनेस्क में मौजूद यूक्रेनी सैनिकों के बच निकलने का कोई रास्ता नहीं बचा है। उन्हें कहीं से मदद भी नहीं मिल सकती। यूक्रेनी सैनिक मरें या समर्पण करें, इसके अतिरिक्त उनके पास कोई अन्य रास्ता नहीं बचा है।
मारीपोल में यूक्रेनी सैनिकों को अंतत: आत्मसमर्पण करना पड़ा
रूसी सेना ने कमोबेश यही स्थिति मारीपोल में बना दी थी। वहां पर कई महीने लड़ने के बाद रूसी सेना ने मई में कब्जा किया था। मारीपोल की अजोवस्टाल स्टील फैक्ट्री में कई हफ्ते लड़ने के बाद यूक्रेनी सैनिकों को अंतत: आत्मसमर्पण करना पड़ा था। यूक्रेन ने रूस समर्थित विद्रोहियों के दावे को नकारा है। कहा है कि सीविरोडोनेस्क से जमीनी संपर्क टूटा नहीं है। एक रास्ता बचा हुआ है लेकिन वह बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो चुका है। सीविरोडोनेस्क और उसके नजदीकी शहर लिसिचांस्क के रूसी कब्जे में जाने का मतलब होगा कि लुहांस्क प्रांत पूरी तरह से रूस का कब्जा हो गया। वैसे इस प्रांत के एक हिस्से पर रूस समर्थित विद्रोहियों का 2014 से ही कब्जा है।