Latest News अन्तर्राष्ट्रीय

Russia Ukraine War: रूसी मिसाइलों ने यूक्रेन के एक और रिहायशी इलाके काला सागर बंदरगाह पर किया हमला


कीव, । यूक्रेन पर रूसी हमलों का सिलसिला थमने का नाम ले रहा है। दोनों देशों की बीच युद्ध को पांच महीने होने जा रहे हैं, जो अब भी जारी है। रूस शुरू से ही यूक्रेन के रिहायशी इलाकों पर निशाना साधता आ रहा है। इस सिलसिलेवार हमलों के बीच, शनिवार को एक बार फिर रूस की मिसाइलों ने यूक्रेन पर अपना कहर ढाया। समाचार एजेंसी रायटर के अनुसार, रूसी मिसाइलों ने यूक्रेन के ओडेसा बंदरगाह में बुनियादी ढांचे को अपना निशाना बनाया।

रूसी मिसाइलों का हमला-

रूसी मिसाइलों का यूक्रेन पर यह हमला चौकाने वाला है। क्योंकि एक दिन पहले ही रूस और यूक्रेन ने अनाज निर्यात को फिर से शुरू करने के लिए एक बड़ा कदम उठाया था, जिसके तहत, काला सागर बंदरगाहों को एक बार फिर से खोलने के एक समझौते पर हस्ताक्षर किया गया था। यह बात यूक्रेनी सेना ने हमले के बाद कही।

वहीं ऑपरेशनल कमांड साउथ ने टेलीग्राम पर लिखा, ‘दुश्मन ने ओडेसा समुद्री व्यापार बंदरगाह पर कलिब्र क्रूज मिसाइलों से हमला किया, जिसमें 2 मिसाइलों को वायु रक्षा बलों ने मार गिराया और 2 ने बंदरगाह के बुनियादी ढांचे को मारा।’

आपको बता दें कि इससे पहले 1 जुलाई को स्नेक द्वीप पर से कब्जा गंवाने के बाद रूसी सेना ने शुक्रवार को ओडेसा के निकट एक रिहायशी इमारत पर मिसाइल से हमला किया था, जिसमें 21 लोग मारे गए थे और कई घायल हुए थे। आपको बता दें कि यह यूक्रेन के नागरिक ठिकाने पर रूसी सेना का दूसरा हमला था। इससे पहले मेनचुक शहर के शापिंग सेंटर पर रूसी सेना ने मिसाइल दागी थी, जिसमें 19 लोग मारे गए थे।