समाचार एजेंसी एपी के अनुसार, वर्ष 2019 में पहली बार डोनेस्क और लुहांस्क के लोगों के लिए नागरिकता प्रक्रिया शुरू की गई थी। 2019 से इस वर्ष तक दोनों क्षेत्रों में 720,000 से अधिक निवासियों के लगभग 18 प्रतिशत आबादी को रूसी पासपोर्ट मिला है। यूक्रेन पर रूस के हमलों के तीन महीने बाद मई के अंत में जपोरीजिया और खेरसान क्षेत्रों के निवासियों को भी फास्ट-ट्रैक प्रक्रिया की पेशकश की गई थी। खबरों के अनुसार एक महीने पहले पहली बार वहां रूसी पासपोर्ट लोगों को दिए गए । स्थानीय प्रशासक ने कहा कि पुतिन ने यह कदम यूक्रेन के दूसरे सबसे बड़े शहर में रूसी गोलाबारी के बाद उठाया है।