समाचार एजेंसी रायटर की रिपोर्ट के मुताबिक दोनों नेताओं ने इंडोनेशिया में जी-20 की बैठक से इतर पांच घंटे तक बातचीत की थी। इस दौरान ब्लिंकन ने चीन को पश्चिमी देशों के साथ आने को कहा था। रूस के सर्गेई लावरोव ने शुक्रवार को ‘उन्मादी आलोचना’ का आरोप लगाते हुए बैठक छोड़ दी थी। यूक्रेन पर हमले के ठीक बाद चीन ने रूस के साथ मजबूत व असीमित साझेदारी का एलान किया था।
पूर्वी यूक्रेन में अपार्टमेंट पर रूसी हमले में 15 की मौत
पूर्वी यूक्रेन के डोनेस्क क्षेत्र में स्थित चैसिव यार शहर के पांच मंजिला भवन पर रविवार को रूस की तरफ से किए गए राकेट हमले में 15 लोग मारे गए, जबकि 20 लोग उसके मलबे में फंस गए। क्षेत्रीय आपात सेवा ने बताया कि मलबे में फंसे लोगों को निकालने का काम जारी है। देश के कई मोर्चे पर यूक्रेनी सैनिक रूसी सेना को रोकने का प्रयास कर रहे हैं। लुहांस्क प्रांत के गवर्नर शेरी हैदाई ने एक इंस्टाग्राम पोस्ट में कहा कि यूक्रेनी सैनिकों ने जवाबी कार्रवाई के जरिये रूसी सेना को रुकने के लिए मजबूर कर दिया है।