Uncategorized

SA vs AUS 2023: साउथ अफ्रीका के वर्ल्ड कप खेलने की उम्मीदों को लग सकता है झटका,


नई दिल्ली। साउथ अफ्रीका ने आस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाले वनडे सीरीज को कैंसिल कर दिया है। यह सीरीज अगले साल 12 जनवरी से 17 जनवरी के बीच खेला जाना था। साउथ अफ्रीका के इस फैसले की जानकारी क्रिकेट आस्ट्रेलिया की तरफ से साझा की गई है। क्रिकेट आस्ट्रेलिया की तरफ से कहा गया है कि साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज जो 3 टेस्ट मैचों की सीरीज के बाद खेला जाना था अब नहीं खेला जाएगा।

पिछले महीने साउथ अफ्रीका क्रिकेट की तरफ से यह आग्रह किया गया था कि वनडे मैचों की तारीखों को शिफ्ट किया जाए लेकिन व्यस्त शेड्यूल के कारण ऐसा संभव नहीं हो पाया। यह वनडे सीरीज आइसीसी सुपर लीग का हिस्सा था इसलिए साउथ अफ्रीका को न खेलन के बदले आस्ट्रेलिया टीम को 30 प्वाइंट देने होंगे जिसके लिए बोर्ड ने सहमति जता दी है।

इस सीरीज के न खेलने से साउथ अफ्रीका को बड़ा नुकसान हो सकता है फिलहाल टीम 11वें स्थान पर है और ऐसे में 2023 में होने वाले वर्ल्ड कप में उनके डायरेक्ट क्वालिफिकेशन को लेकर बाधाएं आ सकती है।

क्रिकेट आस्ट्रेलिया के सीईओ निक हाक्ली ने कहा है कि “यह निराशाजनक है। साउथ अफ्रीका जनवरी में होने वाले वनडे सीरीज खेलने में सक्षम नहीं है। हम साउथ अफ्रीका की मेजवानी के लिए बेहद खुश थे।”