News TOP STORIES उत्तर प्रदेश नयी दिल्ली राष्ट्रीय लखनऊ

Saharanpur News: सहारनपुर में सड़क पर नमाज पढ़ने के विरोध के बाद जामा मस्जिद के बाहर हंगामा,


सहारनपुर, उत्तर प्रदेश सरकार के साथ ही तमाम बड़े मौलानाओं की अपील के बाद भी सहारनपुर में कुछ लोगों से सड़क पर नमाज अदा करने का फैसला किया। इसके बाद पुलिस ने जब मामला अपने हाथ में लिया तो सहारनपुर की जामा मस्जिद के बाहर हंगामा होने लगा।

सहारनपुर की जामा मस्जिद में नमाज अदा करने के बाद बाहर निकलने पर युवकों ने धार्मिक नारेबाजी करते हुए सरकार के फैसले का विरोध किया। इससे हंगामे की स्थिति बन गई। हंगामे की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और नारेबाजी से रोकने की कोश‍िश की। लेकिन युवक नहीं माने और उन्‍होंने जामा मस्जिद के बाहर हंगामा कर जाम लगा दिया। कई थानों की पुलिस के साथ डीएम और एसएसपी मौके पर पहुंचे और स्थिति को नियंत्रि‍त किया। अब मामला शांत है।

 

 

दरअसल गुरुवार शाम को सहारनपुर में जामा मस्जिद की इंतजामिया कमेटी ने पत्र जारी कर ज़िलेभर के मुसलमानों से अपील की थी कि अलविदा जुमा की नमाज़ सिर्फ मस्जिद के अंदर की जाए, सड़कों व बाज़ारों में ट्रैफिक रोककर नमाज न पढ़ी जाए। मुसलमानों से अपने मुहल्ले की मस्जिदों में ही जुमे की नमाज़ पढ़ने की अपील जारी की गई थी, इसे लेकर कुछ लोगों में असंतोष था। शहर की जामा मस्जिद में नमाज अदा करने के बाद बाहर निकलने पर कुछ युवकों ने धार्मिक नारेबाजी करते हुए सरकार का विरोध किया। इससे हंगामे की स्थिति बन गई। हंगामे की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और नारेबाजी करने का विरोध किया, लेकिन कुछ युवक नहीं माने और जामा मस्जिद के बाहर हंगामा कर जाम लगा दिया।