Latest News नयी दिल्ली

SC के दबाव में मुफ्त टीकाकरण की घोषणा तो केंद्र ने कर दी, वैक्सीन आएगी कहां से? – केजरीवाल


  • नई दिल्ली। केंद्र सरकार के मुफ्त वैक्सीनेशन के ऐलान को लेकर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सवाल किया है कि देश में वैक्सीन की कमी है, ऐसे में सरकार फ्री वैक्सीनेशन के लिए वैक्सीन लाएगी कहां से? मीडिया से मुखातिब होते हुए उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के दबाव में 21 जून से केंद्र मुफ्त वैक्सीन सप्लाई करेगा। 21 जून के बाद Vaccine कहां से आएगी? इस पर बहुत बड़ा सवालिया निशान है।

सीएम केजरीवाल ने कहा कि देश में वैक्सीन की भारी कमी है। हमने जहां वोट वहां वैक्सीन मॉडल शुरू किया। इस मॉडल से देश को 3 महीने में वैक्सीनेट किया जा सकता है यदि पर्याप्त मात्रा में वैक्सीन मिलती रही। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल सिरासपुर के पास 57 टन ऑक्सीजन स्टोरेज टैंक के निर्माण का निरीक्षण करने पहुंचे थे। इसी दौरान उन्होंने ये सवाल उठाए।

‘जहां वोट, वहीं वैक्सीन’ अभियान
बता दें कि दिल्ली को कोरोना से बचाने के लिए केजरीवाल सरकार वैक्सीनेशन पर जोर दे रही है। इसी क्रम में ‘जहां वोट, वहीं वैक्सीन’ अभियान भी शुरू किया गया। बुधवार को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इस अभियान के तहत खोले गए वैक्सीनेशन सेंटर का दौरा किया। सीएम ने कहा कि लोग बड़ी संख्या में नहीं आ रहे थे, इसलिए हमने सोचा कि उन्हें आमंत्रित करना होगा। इसलिए इस अभियान की शुरुआत की गई।