News TOP STORIES अन्तर्राष्ट्रीय नयी दिल्ली राष्ट्रीय

SCO शिखर सम्मेलन में रूस और भारत के सहयोग पर चर्चा करेंगे पीएम मोदी-पुतिन


मास्को (रूस), प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 15 और 16 सितंबर को शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए उज्बेकिस्तान में होंगे जहां वह रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से मुलाकात करेंगे।

राष्ट्रपति के सहयोगी यूरी उशाकोव ने मंगलवार को संवाददाताओं से कहा कि दोनों नेता एससीओ शिखर सम्मेलन के दौरान संयुक्त राष्ट्र और जी20 में रूसी-भारतीय सहयोग पर चर्चा करेंगे।

रूसी समाचार एजेंसी ने बताया, उशाकोव ने कहा, पीएम मोदी के साथ अंतरराष्ट्रीय एजेंडे पर टासा बातचीत भी होगी, पक्ष रणनीतिक स्थिरता, एशिया प्रशांत क्षेत्र की स्थिति और निश्चित रूप से एससीओ के सहयोग के मुद्दों पर चर्चा करेंगे।

खबर है कि भारत SCO का नेतृत्व करेगा और G20 की अध्यक्षता भी करेगा। उन्होंने कहा, यह विशेष रूप से महत्वपूर्ण है, क्योंकि भारत दिसंबर में संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की अध्यक्षता करेगा और 2023 में भारत एससीओ का नेतृत्व करेगा और जी20 की अध्यक्षता भी करेगा।

पीएम मोदी के रूसी राष्ट्रपति पुतिन के अलावा चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग से मिलने की उम्मीद है। सूत्रों के अनुसार, समरकंद में एससीओ शिखर सम्मेलन के मौके पर पीएम मोदी की पुतिन और उज्बेकिस्तान के राष्ट्रपति शौकत मिर्जियोयेव के साथ द्विपक्षीय बैठक होने की संभावना है।

एक सूत्र ने एएनआई को बताया, रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और उज्बेकिस्तान के राष्ट्रपति शौकत मिर्जियोयेव के साथ पीएम मोदी की द्विपक्षीय बैठक लगभग तय है और बैठकें समरकंद में एससीओ शिखर सम्मेलन के मौके पर होंगी।

14 सितंबर से उज्बेकिस्तान के समरकंद में शुरू होने वाले शिखर सम्मेलन के दौरान प्रधानमंत्री की अन्य द्विपक्षीय बैठकें भी होंगी।

उज्बेकिस्तान में भारतीय राजदूत मनीष प्रभात ने पहले कहा था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शिखर सम्मेलन में शामिल होंगे और कई नेताओं के साथ द्विपक्षीय बैठक करेंगे।

राजदूत प्रभात ने एएनआई को एक विशेष साक्षात्कार में बताया था, एससीओ सदस्य देशों के नेता दो साल बाद COVID महामारी के कारण मिल रहे हैं। एससीओ के इतर कुछ द्विपक्षीय बैठकें होंगी। फिर भी, बैठकों के कार्यक्रम को नियत समय में अंतिम रूप दिया जाएगा।

उन्होंने एएनआई से कहा, एससीओ में आर्थिक सहयोग एक महत्वपूर्ण सवाल है, जिस पर एससीओ की बैठकों में चर्चा की जाएगी। जब हम मध्य एशियाई देशों के साथ बैठक कर रहे होते हैं, तो हम कनेक्टिविटी पर चर्चा करते हैं जो भारतीय और मध्य एशियाई देशों के बीच व्यापार, निवेश और अन्य आदान-प्रदान को बढ़ावा देगा।

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ और ईरानी राष्ट्रपति इब्राहिम रायसी के भी शिखर सम्मेलन में भाग लेने की उम्मीद है। उज्बेकिस्तान एससीओ 2022 का अध्यक्ष है और भारत एससीओ का अगला अध्यक्ष होगा।