दोनों नेताओं ने वैश्विक मुद्दों पर की चर्चा
समाचार एजेंसी पीटीआइ ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि ऐसा समझा जाता है कि दोनों नेताओं ने द्विपक्षीय, क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर अपनी बेबाक राय रखी। इस बैठक के दौरान पीएम मोदी ने पुतिन से कहा- यह युग युद्ध का नहीं है। पीएम मोदी ने वार्ता के दौरान परोक्ष रूप से लोकतंत्र की पैरवी की और गतिरोध को कूटनीति और संवाद के जरिए हर करने पर जोर दिया। वहीं पुतिन ने कहा कि वह यूक्रेन युद्ध को लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की चिंताओं को समझते हैं।
मोदी की चिंताओं से हुए सहमत
रूसी राष्ट्रपति ने कहा कि हम भी चाहते हैं कि यह सब जल्द से जल्द खत्म हो जाए। इसके साथ ही पुतिन ने भारत के साथ तेजी से बढ़ रहे कारोबारी रिश्तों पर भी ध्यान केंद्रित किया। उन्होंने कहा- भारतीय बाजारों में रूसी उर्वरकों की अतिरिक्त आपूर्ति के कारण हमारा व्यापार बढ़ रहा है। मौजूदा वक्त में यह आठ गुना से अधिक हो गया है। मुझे उम्मीद है कि रूस की ओर से की जा रही उर्वरकों की आपूर्ति भारत के कृषि क्षेत्र की मदद करने में महत्वपपूर्ण भूमिका निभाएगी।
पीएम मोदी ने बैठक को बताया शानदार
प्रधानमंत्री मोदी ने पुतिन के साथ हुई बैठक को बेहद शानदार बताया है। पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा- राष्ट्रपति पुतिन के साथ शानदार मुलाकात हुई। इस बैठक के दौरान हमें व्यापार, ऊर्जा, रक्षा और अन्य क्षेत्रों में द्विपक्षीय सहयोग को मजबूत करने के तरीकों पर चर्चा करने का अवसर मिला। वहीं पुतिन ने अगले साल शंघाई सहयोग संगठन के अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी संभालने के लिए भारत को अग्रिम बधाई दी। चीनी राष्ट्रपति शी चिंनफिंग ने भी शिखर सम्मेलन के दौरान एससीओ की मेजबानी के लिए भारत को बधाई दी।