Latest News नयी दिल्ली बिजनेस

Sensex, Nifty गिरावट के साथ हुए बंद;


  1. नई दिल्ली। घरेलू शेयर बाजार सोमवार को गिरावट के साथ बंद हुए। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा एक और राहत पैकेज के ऐलान के बीच BSE का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक Sensex 189.45 अंक या 0.36% की गिरावट के साथ 52,735.59 अंक के स्तर पर बंद हुआ। दूसरी ओर, NSE Nifty 45.70 अंक यानी 0.29 फीसद की टूट के साथ 15,814.70 अंक के स्तर पर बंद हुआ। निफ्टी पर HDFC Life, Titan Company, TCS, Shree Cements और Coal India के शेयर सबसे ज्यादा गिरावट के साथ बंद हुए। दूसरी ओर, Divis Labs, Dr Reddys Labs, Hindalco, Tata Steel एवं Tech Mahindra के शेयरों में सबसे अधिक उछाल देखने को मिला।