Latest News नयी दिल्ली बिजनेस

Share Market : आज भी लाल निशान पर बंद हुआ बाजार, सेंसेक्स 350 और निफ्टी 101 अंक टूटकर बंद


नई दिल्ली। इस हफ्ते शेयर बाजार में भारी गिरावट देखने को मिली थी। आज आईटी शेयरों में जारी बिकवाली और विदेशी निवेशकों द्वारा हो रहे आउटफ्लो ने बाजार में गिरावट लेकर आया है। आज सुबह भी बाजार लाल निशान पर खुला था। जबकि, कल बाजार में हल्की बढ़त देखने को मिली।

आज सेंसेक्स 359.64 अंक या 0.51 फीसदी की गिरावट के साथ 70,700.67 अंक पर बंद हुआ। वहीं, निफ्टी 101.35 अंक या 0.47 प्रतिशत टूटकर 21,352.60 अंक पर पहुंच गया।

इस हफ्ते बाजार केवल 3 दिन के लिए खुला था। सोमवार को राम मंदिर प्राण-प्रतिष्ठा की वजह से बाजार बंद था। कल भी गणतंत्र दिवस के मौके पर बाजार बंद रहेगा।

सेंसेक्स के टॉप गेनर और लूजर स्टॉक

सेंसेक्स पैक में भारती एयरटेल, आईटीसी, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, एशियन पेंट्स, विप्रो, एचडीएफसी बैंक, नेस्ले, टाटा स्टील, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज और मारुति के शेयर लाल निशान पर बंद हुआ।

आज एनटीपीसी, आईसीआईसीआई बैंक, इंडसइंड बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज, जेएसडब्ल्यू स्टील, बजाज फाइनेंस, बजाज फिनसर्व और महिंद्रा एंड महिंद्रा टॉप गेनर रहे।

 

वैश्विक बाजार का हाल

एशियाई बाजारों में, सियोल, टोक्यो, शंघाई और हांगकांग सकारात्मक क्षेत्र में बंद हुए। यूरोपीय बाजार अधिकतर गिरावट पर कारोबार कर रहे थे। बुधवार को अमेरिकी बाजार मिले-जुले रुख पर बंद हुए।

एक्सचेंज डेटा के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने बुधवार को 6,934.93 करोड़ रुपये की इक्विटी बेची। वैश्विक तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 1.02 प्रतिशत चढ़कर 80.96 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया।

रुपये में मामूली बढ़त

भारतीय करेंसी डॉलर के मुकाबले 1 पैसे की तेजी के साथ बंद हुआ। इंटरबैंक विदेशी मुद्रा बाजार में रुपया ग्रीनबैक के मुकाबले 83.13 पर खुली। रुपया 83.14 के इंट्राडे लो और 83.08 के हाई के बीच झूलती रही और अंत में डॉलर के मुकाबले 83.11 (अनंतिम) पर बंद हुई, जो इसके पिछले बंद से 1 पैसा अधिक है। बुधवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 83.12 पर बंद हुआ था।