Latest News नयी दिल्ली बिजनेस राष्ट्रीय

Share Market : कारोबारी हफ्ते के आखिरी दिन बाजार की हुई शानदार शुरुआत, निफ्टी ऑल-टाइम हाई पर खुला –


नई दिल्ली। Stock Update: 23 फरवरी 2024 (शुक्रवार) को शेयर बाजार हरे निशान पर खुला है। आज दोनों सूचकांक तेजी के साथ कारोबार कर रहे हैं। निफ्टी ऑल-टाइम हाई पर खुला है। वहीं सेंसेक्स ने 535 अंक की बढ़त हासिल की है।

 

बीते दिन सेंसेक्स 535 अंक या 0.74 फीसदी चढ़कर 73,158.24 अंक पर बंद हुआ। निफ्टी 162.40 अंक या 0.74% चढ़कर 22,217.45 अंक पर पहुंचा था। इस तेजी को आज दोनों सूचकांक ने जारी रखा।

आज सेंसेक्स 236.20 अंक या 0.32 फीसदी चढ़कर 73,394.44 अंक पर खुला और निफ्टी 33.85 अंक या 0.15% की तेजी के साथ 22,251.30 अंक पर पहुंच गया।

निफ्टी टॉप गेनर और लूजर स्टॉक

आज निफ्टी में हीरो मोटरकॉर्प, टाइटन, ग्रासिम, टेक महिंद्रा, विप्रो, सिप्ला टॉप गेनर स्टॉक है। वहीं, एक्सिस बैंक, भारती एयरटेल, असेन पेंट्स, एनटीपीसी, आईसीआईसीआई बैंक टॉप लूजर स्टॉक है।

 

वैश्विक बाजार का हाल

एशिया में जापान का बेंचमार्क इंडेक्स निक्केई 225 2 फीसदी से ज्यादा उछला। मुख्य रूप से अमेरिकी चिप निर्माता एनवीडिया कॉर्प की मजबूत तिमाही आय से प्रेरित वैश्विक रैली ने अमेरिका, यूरोप और जापान के बाजारों को रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचा दिया है।

विदेशी पोर्टफोलियो निवेशक (एफपीआई) गुरुवार को 1,410.05 करोड़ रुपये की प्रतिभूतियां बेचीं।

सीमित दायरे में रुपया

इंटरबैंक विदेशी मुद्रा में रुपया 82.87 पर खुली और डॉलर के मुकाबले गुरुवार को 82.85 के बंद स्तर पर कारोबार करने के लिए आगे बढ़ी। गुरुवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 11 पैसे मजबूत होकर 82.85 पर बंद हुआ।

15 फरवरी के बाद से लगातार पिछले चार सत्रों में यूनिट में 19 पैसे की संचयी बढ़त देखी गई, जब इसने डॉलर के मुकाबले 83.05 का समापन स्तर दर्ज किया।