Latest News नयी दिल्ली बिजनेस

Share Market : तीसरे सत्र में भी जारी रही गिरावट, सेंसेक्स और निफ्टी लाल निशान पर


नई दिल्ली। साल 2024 का पहला कारोबारी सत्र में शेयर बाजार उतार-चढ़ाव के साथ कारोबार कर रहा है। सोमवार को शेयर बाजार लाल निशान पर खुला पर बाद में बढ़त के साथ बंद हुआ। आज भी बाजार लाल निशान पर खुला है।

आज सुबह सेंसेक्स 73.14 अंक या 0.10 प्रतिशत गिरकर 71,819.34 पर और निफ्टी 13.40 अंक या 0.06 प्रतिशत गिरकर 21,652.40 पर खुला।

टॉप गेनर और टॉप लूजर

सेंसेक्स की कंपनियों में जेएसडब्ल्यू स्टील, टाटा स्टील, विप्रो, इंफोसिस, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, टेक महिंद्रा और पावर ग्रिड गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं। बजाज फिनसर्व, आईटीसी, हिंदुस्तान यूनिलीवर और रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर हरे निशान पर कारोबार कर रहा है।

वैश्विक बाजार का हाल

एशियाई बाजारों में सियोल, शंघाई और हांगकांग गिरावट के साथ कारोबार कर रहे थे। बीते दिन मंगलवार को अमेरिकी बाजार ज्यादातर गिरावट के साथ बंद हुए।

जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के मुख्य निवेश रणनीतिकार वी के विजयकुमार ने कहा

उच्च मूल्यांकन के कारण मुनाफावसूली शुरू होने से बाजार अत्यधिक अस्थिर हो गया है। यहां तक ​​कि लगातार खरीदार रहे डीआईआई (घरेलू संस्थागत निवेशक) भी मुनाफावसूली कर रहे हैं।

वैश्विक तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 0.03 प्रतिशत गिरकर 75.87 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल पर आ गया। एक्सचेंज डेटा के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने मंगलवार को 1,602.16 करोड़ रुपये की इक्विटी खरीदी।

रुपया में तेजी

आज डॉलर के मुकाबले रुपया 4 पैसे की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है। आज इंटरबैंक विदेशी मुद्रा में रुपया 83.30 पर खुली और शुरुआती कारोबार में डॉलर के मुकाबले 83.28 पर पहुंच गई, जो पिछले बंद से 4 पैसे की बढ़त दर्ज की। बीते दिन मंगलवार को घरेलू मुद्रा डॉलर के मुकाबले 83.32 पर बंद हुई।