Latest News नयी दिल्ली बिजनेस

Share Market : महीने के आखिरी दिन भी लाल निशान पर खुला बाजार, सेंसेक्स 200 और निफ्टी 70 अंक गिरा


नई दिल्ली। 31 जनवरी 2024 को शेयर बाजार लाल निशान पर खुला था। इसकी वजह कमजोर एशियाई बाजारों और ताजा विदेशी फंड के बहिर्वाह है। हालांकि बाजार खुलने के बाद रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों में जारी खरीदारी ने बाजार को बढ़त हासिल करने में मदद की है।

निवेशकों अंतरिम बजट और यूएस फेड ब्याज दर निर्णय पर नजर रख रहे हैं।

आज शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 243.07 अंक गिरकर 70,896.83 अंक पर आ गया। निफ्टी भी 73.25 अंक फिसलकर 21,448.85 पर आ गया। हालाँकि, बाद में दोनों बेंचमार्क इक्विटी सूचकांकों हरे निशान में कारोबार कर रहे थे।

सेंसेक्स 146.33 अंक बढ़कर 71,286.23 पर और निफ्टी 58.25 अंक बढ़कर 21,580.35 पर कारोबार कर रहा था।

 

टॉप गेनर और लूजर स्टॉक

सेंसेक्स की कंपनियों में लार्सन एंड टुब्रो के शेयर टॉप लूजर रहे।इसके अलावा टाइटन, कोटक महिंद्रा बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, इंफोसिस, एक्सिस बैंक और भारतीय स्टेट बैंक के शेयर गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं। आज टाटा मोटर्स, रिलायंस इंडस्ट्रीज, टाटा स्टील और बजाज फिनसर्व टॉप गेनर है।

ग्लोबल मार्केट का हाल

एशियाई बाजारों में सियोल, टोक्यो, शंघाई और हांगकांग गिरावट में कारोबार कर रहे थे। मंगलवार को अमेरिकी बाजार ज्यादातर गिरावट के साथ बंद हुए।

वैश्विक तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 0.45 प्रतिशत गिरकर 82.50 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल पर आ गया। एक्सचेंज डेटा के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने मंगलवार को 1,970.52 करोड़ रुपये की इक्विटी बेची।