Latest News नयी दिल्ली बिजनेस राष्ट्रीय

Share Market Open: चुनावी माहौल के बीच बाजार में लौटी तेजी, सेंसेक्स 80 निफ्टी 25 अंक चढ़े


नई दिल्ली। देश में चुनावी माहौल है। इसका असर शेयर बाजार पर भी देखने को मिल रहा है। लोकसभा चुनाव के बीच बाजार में भारी उतार-चढ़ाव हो रहा है। उम्मीद है कि चुनावी नतीजों के बाद बाजार में स्थिरता आएगी। आज स्टॉक मार्केट तेजी के साथ खुले हैं। पिछले कारोबारी सत्र में दोनों सूचकांक संकीर्ण दायरे में बंद हुए थे।

 

22 मई को सेंसेक्स 83.85 अंक या 0.11 फीसदी चढ़कर 74,037.16 अंक पर कारोबार कर रहा था। निफ्टी भी 25.30 अंक या 0.11 प्रतिशत की तेजी के साथ 22,554.30 अंक पर पहुंच गया।

 

निफ्टी के शेयरों का हाल

निफ्टी पर डॉ. रेड्डीज लैब्स, अल्ट्राटेक सीमेंट, नेस्ले, ब्रिटानिया और ग्रासिम के शेयर टॉप गेनर रहे, जबकि एसबीआई, पावर ग्रिड कॉर्प, सन फार्मा, श्रीराम फाइनेंस और एमएंडएम लाल निशान पर हैं।

सेंसेक्स के टॉप गेनर और लूजर स्टॉक

सेंसेक्स की कंपनियों में रिलायंस इंडस्ट्रीज, एनटीपीसी, हिंदुस्तान यूनिलीवर, एशियन पेंट्स, नेस्ले और आईटीसी के शेयर तेजी के साथ कारोबार कर रहे हैं। वहीं, भारतीय स्टेट बैंक, पावर ग्रिड, जेएसडब्ल्यू स्टील और महिंद्रा एंड महिंद्रा के शेयर लाल निशान पर कारोबार कर रहे हैं।

 

ग्लोबल मार्केट का हाल

एशियाई बाजारों में, सियोल, शंघाई और हांगकांग सकारात्मक क्षेत्र में कारोबार कर रहे थे जबकि टोक्यो में गिरावट देखी गई। वॉल स्ट्रीट मंगलवार को हरे निशान में बंद हुआ।

वैश्विक तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 0.69 प्रतिशत गिरकर 82.31 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल पर आ गया। एक्सचेंज डेटा के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने मंगलवार को 1,874.54 करोड़ रुपये की इक्विटी बेची।

भारतीय करेंसी में तेजी

आज डॉलक के मुताबले रुपया 7 पैसे चढ़कर कारोबार कर रहा है। इंटरबैंक विदेशी मुद्रा बाजार में रुपया 83.29 पर खुली और आगे बढ़कर ग्रीनबैक के मुकाबले 83.24 पर कारोबार कर रही थी, जो पिछले बंद स्तर से 7 पैसे की बढ़त दर्शाता है। मंगलवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 6 पैसे मजबूत होकर 83.31 पर बंद हुआ।