सिद्धार्थ का यह ट्वीट लोगों का ध्यान खींच रहा है. इस ट्वीट को हजारों लाइक्स मिल चुके हैं और बड़ी संख्या में लोगों ने इस पर कमेंट भी किया है.
अभिनेता सिद्धार्थ शुक्ला सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. वह नियमित रूप से अपने विचार सोशल मीडिया पर रखते रहते हैं. अब उन्होंने अपने एक ट्वीट में एजुकेशन सिस्टम पर सवाल उठाए हैं.
सिद्धार्थ शुक्ला ने ट्वीट किया, ‘जब मैं स्कूल में था तो एक विचार जो आमतौर पर मेरे दिमाग में आता था…अगर एक अकेला टीचर सभी विषयों को नहीं पढ़ा सकता है… तो आप एक स्टूडेंट से सभी विषयों को सीखने की उम्मीद कैसे कर सकते हैं…?’
सिद्धार्थ का यह ट्वीट लोगों का ध्यान खींच रहा है. इस ट्वीट को अब तक 23 हजार लाइक्स मिले हैं जबकि इसे 7 हजार से ज्यादा लोगों ने रिट्वीट किया है. 4 हजार से ज्यादा लोग इस पर कमेंट कर चुके हैं.