नई दिल्ली, । SRH vs LSG Live IPL 2022: इंडियन प्रीमियर लीग के 12वें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद का सामना लखनऊ सुपर जाइंट्स के साथ हो रहा है। इस मैच में हैदराबाद के कप्तान केन विलियमसन ने टास जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। लखनऊ ने पहली पारी में कप्तान केएल राहुल और दीपक हुडा की अर्धशतकीय पारी के दम पर 20 ओवर में 7 विकेट पर 169 रन बनाए। अब हैदराबाद को जीत के लिए 170 रन बनाने हैं।
लखनऊ की पारी, दीपक हुडा व केएल राहुल के अर्धशतक
हैदराबाद के स्पिनर वाशिंगटन सुंदर ने अपनी टीम को पहली सफलता दिलाते हुए धुरंधर बल्लेबाज क्विंटन डिकाक को एक रन के स्कोर पर कप्तान केन के हाथों कैच आउट करवा दिया। मनीष पांडे भी सस्ते में पवेलियन लौट गए। उन्होंने सिर्फ 11 रन की पारी खेली और रोमारियो शेफर्ड ने उन्हें भुवनेश्वर कुमार के हाथों कैच आउट करवा दिया। दीपक हुडा ने 33 गेंदों पर 51 रन की पारी खेली और 3 छक्के व 3 चौके लगाए। वे शेफर्ड की गेंद पर कैच आउट हुए। टीम के कप्तान केएल राहुल ने काफी अच्छी पारी खेली और 50 गेंदों पर 68 रन बनाए। वो टी नटराजन की गेंद पर पगबाधा आउट हुए। क्रुणाल पांड्या भी 6 रन बनाकर नटराजन की शिकार बने। आयुष बदोनी 19 रन बनाकर आउट हुए तो वहीं जेसन होल्डर 8 रन बनाकर नाबाद रहे। हैदराबाद की तरफ से सुंदर, शेफर्ड व नटराजन को दो-दो सफलता मिली।