Latest News अन्तर्राष्ट्रीय

Sri Lanka में मिला Precious Stone,


  • कैंडी: श्रीलंका (Sri Lanka) में दुनिया के सबसे बड़े नीलम (Sapphire Cluster) मिला है. स्थानीय प्रशासन से मिली जानकारी के मुताबिक बेशकीमती नीलम एक शख्स को उसके घर के पीछे कुएं की खुदाई के दौरान मिला है. विशेषज्ञों का मानना है कि इस नीलम के पत्‍थर की कीमत अंतरराष्‍ट्रीय बाजार में करीब 10 करोड़ डॉलर है.

‘510 Kg वजन-25 लाख कैरेट’

श्रीलंका के बड़े जेम एंड ज्वैलर व्यवसाई ने बताया कि नीलम के इस पत्‍थर को सेरेंडिपिटी सफायर (Serendipity Sapphire) नाम दिया है. इसका वजन 510 किलो और गुणवत्ता 25 लाख कैरेट बताई गई है. इस पत्‍थर के मालिक ने बताया कि जो शख्स उनके यहां काम कर रहा था, उसने खुदाई के दौरान जमीन के नीचे कुछ बेशकीमती पत्‍थर दबे होने की जानकारी दी थी. इसके बाद उनकी टीम इस खजाने को निकालने में कामयाब रही.