नई दिल्ली, । मंगलवार को भारतीय शेयर बाजार (Stock Market) में तेजड़िये हावी होते हुए दिखाई दे रहे हैं। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों सूचकांकों में तेजी से कारोबार हो रहा है। बाजार खुलते ही सेंसेक्स 1100 अंक ऊपर जाकर 57,889 पर पहुंच गया। निफ्टी 302 अंक ऊपर जाकर 17189 पर कारोबार कर रहा है।
मंगलवार को पहले कारोबारी सत्र में सभी सेक्टोरियल इंडेक्स हरे निशान में कारोबार कर रहे हैं। निफ्टी पर हिंडाल्को इंडस्ट्रीज, इंडसइंड बैंक, अदानी एंटरप्राइजेज, अदानी पोर्ट्स और एलएंडटी के शेयरों में सबसे अधिक उछाल देखी जा रही है।
कैसा है बाजार का हाल
आज के कारोबार में लगभग 1633 शेयर मजबूत हुए हैं, 250 शेयरों में गिरावट आई है और 65 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ है। विदेशी बाजारों में कारोबार की मजबूत स्थिति से भारतीय सूचकांकों को भी प्रेरणा मिली। निफ्टी मिडकैप 100 और निफ्टी स्मॉलकैप 100 में से प्रत्येक में 1 फीसदी से अधिक की तेजी के साथ बाजार में तेज कारोबार हो रहा है। सभी सेक्टर हरे निशान में कारोबार कर रहे हैं। निफ्टी में मेटल और पीएसयू बैंक के शाइयों में जबरदस्त तेजी देखी जा रही है।
इंडसइंड बैंक, एलएंडटी, बजाज ट्विन्स, टाटा स्टील के शेयर सेंसेक्स में अच्छा कारोबार कर रहे हैं। 30 शेयरों वाले सेंसेक्स पैक में इंडसइंड बैंक, बजाज फाइनेंस, लार्सन एंड टुब्रो, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, एक्सिस बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, टाटा स्टील और बजाज फिनसर्व शुरुआती कारोबार में लीड कर रहे थे।
एशिया के बाजारों में अच्छा कारोबार
एशिया में कहीं और, सियोल और टोक्यो के बाजार उच्च स्तर पर कारोबार कर रहे थे। अमेरिकी बाजार सोमवार को काफी तेजी के साथ बंद हुए। बीएसई बेंचमार्क सोमवार को 638.11 अंक या 1.11 प्रतिशत की गिरावट के साथ 56,788.81 पर बंद हुआ था। निफ्टी 207 अंक या 1.21 फीसदी की गिरावट के साथ 16,887.35 पर बंद हुआ।
मजबूत हुआ रुपया
शुरुआती कारोबार में रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 31 पैसे बढ़कर 81.51 पर पहुंच गया। मंगलवार को शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 31 पैसे मजबूत होकर 81.51 पर पहुंच गया। इंटरबैंक विदेशी मुद्रा में, रुपया डॉलर के मुकाबले 81.66 पर खुला, फिर ऊपर जाकर 81.51 हो गई। यह पिछले बंद के मुकाबले 31 पैसे की बढ़त है। सोमवार को डॉलर के मुकाबले रुपया 42 पैसे गिरकर 81.82 पर बंद हुआ था। इस बीच, डॉलर इंडेक्स, जो छह मुद्राओं के मुकाबले ग्रीनबैक की ताकत का अनुमान लगाता है, 0.14 प्रतिशत फिसलकर 111.58 पर आ गया।
वैश्विक तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड वायदा 0.46 प्रतिशत बढ़कर 89.27 डॉलर प्रति बैरल हो गया। विदेशी संस्थागत निवेशक सोमवार को पूंजी बाजार में शुद्ध खरीदार थे क्योंकि उन्होंने एक्सचेंज के आंकड़ों के अनुसार 590.58 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे।