नई दिल्ली, सकारात्मक वैश्विक खबरों के बीच शुक्रवार को भारतीय शेयर बाजार हरे निशान में खुला, लेकिन अडानी समूह के के शेयरों में गिरावट जारी है। सेंसेक्स आज 400 अंक ऊपर और निफ्टी 100 अंक उछला है। बैंक और फाइनेंस शेयरों में तेजी है। वॉल स्ट्रीट में गुरुवार को तेजी आई, जबकि एशियाई शेयर सुबह के सत्र में हरे रंग में कारोबार कर रहे हैं।
खबर लिखे जाने तक सेंसेक्स 412.61 अंक या 0.69% बढ़कर 60,344.85 पर और निफ्टी 74.80 पॉइंट या 0.42% बढ़कर 17,685.20 पर था। लगभग 1121 शेयरों में तेजी आई, 1753 शेयरों में गिरावट आई और 116 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ।
आज के टॉप गेनर्स और लूजर्स
निफ्टी पर इंडसइंड बैंक, टाइटन कंपनी, एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस, एसबीआई और लार्सन एंड टुब्रो प्रमुख लाभ में थे, जबकि लूजर्स में अडानी एंटरप्राइजेज, अदानी पोर्ट्स, एनटीपीसी, डिविस लैब्स और हिंडाल्को इंडस्ट्रीज थे।
अडानी एंटरप्राइजेज, अदानी पोर्ट्स और अंबुजा सीमेंट्स सहित भारतीय स्टॉक एक्सचेंजों को शुक्रवार को कमजोर नोट पर रखा है। इन शेयरों को अधिक कड़े नियमों के अधीन किया जाएगा और इंट्राडे ट्रेडिंग के लिए 100% अपफ्रंट मार्जिन की आवश्यकता होगी। इसके अलावा, अडानी एंटरप्राइजेज के शेयरों को डॉव जोन्स सस्टेनेबिलिटी इंडेक्स से हटा दिया जाएगा।