Latest News नयी दिल्ली बिजनेस राष्ट्रीय

Stock Market: उतार-चढ़ाव के बीच सूचकांकों में सपाट कारोबार, मेटल में तेजी


मुंबई, । एशियाई बाजारों में मजबूती के रुख और मेटल में तेजी के कारण बाजार में आज अच्छा कारोबार देखा गया। आईटी काउंटरों में लिवाली को देखते हुए मंगलवार को इक्विटी बेंचमार्क सूचकांकों में तेजी आई।

शुरुआती कारोबार में बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 295.59 अंक चढ़कर 57,949.45 अंक पर पहुंच गया। एनएसई निफ्टी 76.05 अंक बढ़कर 17,061.75 पर पहुंच गया। हालांकि, बाद में बाजार में सपाट कारोबार होने लगा।

टॉप गेनर्स और लूजर्स

सेंसेक्स पैक में टाटा स्टील, रिलायंस इंडस्ट्रीज, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, आईसीआईसीआई बैंक, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, विप्रो, एचडीएफसी बैंक और एचडीएफसी शुरुआती कारोबार में गेनर रहे। भारती एयरटेल, टाटा मोटर्स, पावर ग्रिड और नेस्ले के शेयरों में गिरावट रही। एशियाई बाजारों में सियोल, जापान, शंघाई और हांगकांग हरे निशान में कारोबार कर रहे थे। अमेरिकी बाजार सोमवार को मिले-जुले रुख के साथ बंद हुए।

कल क्या था बाजार का हाल

आपको बता दें कि 30 शेयरों वाला बीएसई बेंचमार्क सोमवार को 126.76 अंक या 0.22 प्रतिशत चढ़कर 57,653.86 पर बंद हुआ। निफ्टी 40.65 अंक या 0.24 प्रतिशत की बढ़त के साथ 16,985.70 पर बंद हुआ। इस बीच, वैश्विक तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 0.29 प्रतिशत गिरकर 77.89 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया। एक्सचेंज के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (FPI) ने सोमवार को 890.64 करोड़ रुपये के इक्विटी की बिक्री की।

रुपया 15 पैसे बढ़ा

अमेरिकी मुद्रा में कमजोरी और घरेलू शेयर बाजारों में सकारात्मक रुख के कारण मंगलवार को शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 15 पैसे बढ़कर 82.16 पर पहुंच गया। अंतरबैंक विदेशी मुद्रा बाजार में रुपया, डॉलर के मुकाबले 82.20 पर खुला, फिर अपने पिछले बंद भाव से 15 पैसे की बढ़त दर्ज करते हुए 82.16 पर चढ़ गया। सोमवार को अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले रुपया 82.31 पर बंद हुआ था।

डॉलर इंडेक्स, जो छह मुद्राओं के मुकाबले ग्रीनबैक की ताकत का अनुमान लगाता है, 0.25 प्रतिशत गिरकर 102.59 पर आ गया। वैश्विक तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड वायदा 0.42 प्रतिशत गिरकर 77.79 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया।