- कोरोना वायरस की वजह से इंडिया में वर्ल्ड कप के आयोजन की संभावना नहीं है. 28 जून को बीसीसीआई वर्ल्ड कप को शिफ्ट करने पर आधिकारिक एलान करेगा. यूएई वर्ल्ड कप के आयोजन के लिए फेवरेट है.
कोरोना वायरस की वजह बने गंभीर हालात के चलते भारत में क्रिकेट का प्रभावित होना जारी है. आईपीएल को यूएई शिफ्ट करने के बाद बीसीसीआई को एक और बड़ा नुकसान झेलना पड़ रहा है. इस साल होने वाले टी20 वर्ल्ड कप का इंडिया की बजाए यूएई में शिफ्ट होना तय है. 28 जून को बीसीसीआई इस बारे में आधिकारिक एलान कर सकता है.
इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने 28 मई को बीसीसीआई को टी20 वर्ल्ड कप की मेजबानी तय करने के लिए एक महीने का वक्त दिया था. अब वो डेडलाइन पूरी हो रही है. इसलिए बीसीसीआई 28 जून को इस बारे में आधिकारिक एलान करना ही पड़ेगा.
जो जानकारी सामने आई है उसके मुताबिक आईपीएल के 14वें सीजन का अंत होते ही टी20 वर्ल्ड कप शुरू हो जाएगा. यूएई के अलावा ओमान में भी टी20 वर्ल्ड कप के कुछ मैचों का आयोजन होगा. आईपीएल की वजह से यूएई के मैदान को तैयार करने में कुछ वक्त लगेगा. टी20 वर्ल्ड कप के शुरुआती राउंड के मैचों का आयोजन यूएई में करवाया जाएगा.
9 वेन्यू हो चुके हैं फाइनल
17 अक्टूबर से टी20 वर्ल्ड कप की शुरुआत हो सकती है. टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला 14 नवंबर को खेला जा सकता है. बता दें कि पिछले साल कोरोना वायरस की वजह से टी20 वर्ल्ड कप को रद्द करने का फैसला किया गया था. लेकिन इस साल आईसीसी वर्ल्ड कप का आयोजन हर हाल में करवाना चाहता है.
रिपोर्ट्स के मुताबिक राउंड वन में आठ टीमों के बीच 13 मैच खेले जाएंगे. इनमें से चार टीमों को दूसरे राउंड में जगह मिलेगी. दूसरे राउंड की शुरुआत 24 अक्टूबर से हो सकती है. राउंड 2 के मुकाबले हालांकि यूएई में ही खेले जाएंगे जो कि अबू धाबी, दुबई और शारजाह में होंगे.