Latest News खेल

T20 World Cup: पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड से लिया ‘बदला’,


  • टी-20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) में पाकिस्तान टीम टीम का शानदार प्रदर्शन जारी है. पहले मैच में भारत को दस विकेट से हराने के बाद दूसरे मैच में पाक टीम ने न्यूजीलैंड तो 5 विकेट से हरा दिया है. इस मैच में जीत के बाद पाकिस्तान का ‘बदला’ पूरा हो गया.

पाक फैन्स को थी ‘बदले’ की उम्मीद

इस मैच में न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 135 रनों का टारगेट दिया था, जिसे पाक टीम ने 19वें ओवर में हासिल कर लिया. यह मैच पाकिस्तान टीम और फैन्स के लिए बेहद खास था, क्योंकि सितंबर में कीवी टीम ने सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए पाकिस्तान का दौरा रद्द कर दिया था.

इस दौरे से पाकिस्तान टीम को देश में अंतरराष्ट्रीय टीम मैच दोबारा शुरू होने की उम्मीद की उम्मीद थी, लेकिन न्यूजीलैंड के आखिरी वक्त में कदम पीछे खींचने से पाकिस्तान को काफी निराशा हुई थी. इसी वजह से पाक फैन्स उम्मीद कर रहे थे टी-20 वर्ल्ड कप के इस मुकाबले में उनकी टीम न्यूजीलैंड को हराकर बदला लेगी .पीएम इमरान ने दी बधाई

जीत के बाद पाकिस्तान में फैन्स की खुशी का ठिकाना नहीं रहा. पीएम इमरान खान, गृह मंत्री शेख रशीद समेत पूरे देश से टीम को ‘बदला’ लेने के लिए बधाइयां मिलने लगीं. पाक पीएम इमरान ने जीत के बाद ट्वीट किया, ”टीम पाकिस्तान को बधाई. गेदबाजी बेहतरीन रही. एक अच्छी टीम हार के बाद कारणों की समीक्षा करती है, लेकिन एक बेहतरीन टीम जीत के बाद भी पूरे मैच की समीक्षा करती है.”

पाकिस्तान के विपक्ष के नेता बिलावल भुट्टो जरदारी ने लिखा, ”टीम पाकिस्तान को बधाई, आपपर हमें गर्व है.”

पाकिस्तान के गृह मंत्री शेख रशीद ने लिखा, ”भारत के बाद न्यूजीलैंड पर भी जीत के लिए पाकिस्तान टीम को बधाई.”

फैन्स ने लिए मजे

वहीं फैन्स भी पाकिस्तान की जीत के बाद मजे ले रहे हैं, बीबी जेहरा नाम की एक यूजर ने ट्वीट किया, ”टीम पाकिस्तान को न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम का सिक्यॉरिटी का मुद्दा सुलझाने पर बधाई. न्यूजीलैंड पाकिस्तान आपका फिर स्वागत करेगा.”