- नई दिल्ली, । ICC T20 World Cup 2021 के सुपर 12 के लिए पहले ही क्वालीफाई कर चुकी वेस्टइंडीज की टीम आज अपना दूसरा और आखिरी वार्मअप मैच खेलने उतरेगी। इससे पहले वेस्टइंडीज की टीम में एक बदलाव हुआ है। टी20 विश्व कप से पहले कैरेबियाई टीम में एक बदलाव देखने को मिला है। वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड द्वारा चोटिल फैबियन एलन के रिप्लेसमेंट की मांग की गई थी, जिसे इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल यानी आइसीसी ने स्वीकार कर लिया है।
आइसीसी ने जानकारी दी है कि चोटिल आलराउंडर फैबियन एलन की जगह अकील हुसैन को वेस्टइंडीज की टीम में मौका दिया गया है, जो कि रिप्लेसमेंट के तौर पर 15 सदस्यीय टीम का हिस्सा होंगे। ICC मेन्स T20 वर्ल्ड कप 2021 की इवेंट टेक्निकल कमेटी ने वेस्टइंडीज टीम में फैबियन एलेन के प्रतिस्थापन के रूप में अकील हुसैन को मंजूरी दी है। बाएं हाथ के स्पिनर अकील हुसैन नौ एकदिवसीय और छह टी20 इंटरनेशनल मैच वेस्टइंडीज के लिए खेल चुके हैं।