Latest News खेल

T20 World Cup: भारत-PAK मैच से पहले कोहली ने दिया बड़ा अपडेट


  1. दुबई: टी-20 वर्ल्ड कप 2021 में 24 अक्टूबर को भारत और पाकिस्तान आमने-सामने होंगे. बता दें कि भारत और पाकिस्तान (India vs Pakistan) को टी-20 वर्ल्ड कप में एक ही ग्रुप में रखा गया है. भारत का टी20 वर्ल्ड कप टूर्नामेंट में पाकिस्तान के खिलाफ जीत का रिकॉर्ड 5-0 का है. भारत और पाकिस्तान (India vs Pakistan) के एक ही ग्रुप में होने से दोनों देशों के बीच एक बार फिर रोमांचक मुकाबला देखने को मिलेगा.

कोहली ने खोला राज

पाकिस्तान के खिलाफ महामुकाबले से पहले टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने सोमवार को साफ किया है कि केएल राहुल (KL Rahul) और रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ICC टी20 वर्ल्ड कप में ओपनिंग करेंगे और वह नंबर 3 पर बल्लेबाजी करेंगे. कोहली ने कहा कि हाल ही में समाप्त हुए IPL 2021 में पंजाब किंग्स के कप्तान के शानदार फॉर्म के बाद केएल राहुल (KL Rahul) से आगे देखना मुश्किल है.

रोहित के साथ ये बल्लेबाज करेगा ओपन

विराट कोहली (Virat Kohli) ने सोमवार को इंग्लैंड के खिलाफ अभ्यास मैच से पहले टॉस पर कहा, ‘आईपीएल से पहले चीजें अलग थीं, अब टॉप ऑर्डर पर केएल राहुल से आगे देखना मुश्किल है. रोहित बिना दिमाग के हैं. विश्व स्तरीय खिलाड़ी, वह ठोस रूप से आगे है. मैं 3 पर बल्लेबाजी करूंगा. यही एकमात्र खबर है, मैं शुरुआत करने दे सकता हूं.’ इस साल की शुरुआत में इंग्लैंड के खिलाफ सीमित ओवरों की सीरीज खत्म होने के बाद कोहली ने कहा था कि वह बल्लेबाजी की शुरुआत करने के बारे में सोच रहे हैं.