- नई दिल्ली: अफगानिस्तान (Afganistan) में तालिबान (Taliban) का विस्तार या कहें कब्जा तेजी के साथ बढ़ता जा रहा है,इसे लेकर भारत समेत कई देशों में चिंता जताई जा रही है कहा जा रहा है कि तेजी से आगे बढ़ते तालिबानी अब अफगानिस्तान की राजधानी काबुल के बेहद करीब पहुंच गए हैं और तेजी से आगे बढ़ रहे हैं जिसे लेकर कई मुल्क परेशान हैं।
तालिबान ने अफगानिस्तान की राजधानी काबुल के दक्षिण में स्थित लोगार प्रांत (Logar province) पर कब्जा कर लिया है। अफगानिस्तान केलोगार से सांसद होमा अहमदी ने बताया कि तालिबान ने पूरे प्रांत पर कब्जा कर लिया है, जिसमें उसकी राजधानी भी शामिल है और वह शनिवार को पड़ोसी काबुल प्रांत के एक जिले में पहुंच गया।
Taliban अफगानिस्तान के अधिकतर हिस्सों में तेजी से कर रहा विस्तार
तालिबान देश की राजधानी काबुल के दक्षिण में 70 किलोमीटर से भी कम दूरी पर पहुंच गया है। अफगानिस्तान से अमेरिका की पूर्णतय: वापसी में तीन सप्ताह से भी कम समय शेष बचा है और ऐसे में तालिबान ने उत्तरी, पश्चिमी और दक्षिणी अफगानिस्तान के अधिकतर हिस्सों पर कब्जा कर लिया है।