Latest News मनोरंजन

‘Tandav’: अमेजन प्राइम इंडिया के प्रमुख की अग्रिम जमानत याचिका पर सुनवाई कल


नई दिल्ली,वेब सीरिज ‘तांडव’ के खिलाफ चल रही जांच में इलाहाबाद उच्च न्यायालय के आदेश के खिलाफ बुधवार को सुप्रीम कोर्ट में अमेजन प्राइम वीडियो की वाणिज्यिक प्रमुख अपर्णा पुरोहित की अपील पर सुनवाई के लिए सुप्रीम कोर्ट ने गुरुवार का दिन तय किया है। इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने पुरोहित को जमानत देने से मना कर दिया था, जिसके खिलाफ वे सुप्रीम कोर्ट पहुंची थी।

न्यायमूर्ति अशोक भूषण की अध्यक्षता वाली पीठ ने कहा कि वह गुरुवार को पुरोहित की अपील पर सुनवाई करेगी। बता दें कि उच्च न्यायालय ने 25 फरवरी को पुरोहित को गिरफ्तारी से सुरक्षा देने से इनकार कर दिया था।

उत्तर प्रदेश पुलिस ने सीरिज के माध्यम से हिंदू देवताओं के अपमानजनक चित्रण और धार्मिक शत्रुता को बढ़ावा देने के लिए शीर्ष अमेजन के मुख्य कार्यकारी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की थी। कोर्ट ने कहा है कि व्यक्ति की अभिव्यक्ति की आजादी बहुसंख्यक लोगों की धार्मिक स्वतंत्रता के मूल अधिकारों का हनन नहीं कर सकती।

इससे पहले 27 जनवरी को, सुप्रीम कोर्ट ने अभिनेता और वेब सीरिज ‘तांडव’ के निर्माताओं को गिरफ्तारी से अंतरिम संरक्षण देने से इनकार कर दिया था और गिरफ्तारी या एफआईआर को रद्द करने से राहत के लिए उच्च न्यायालयों में जाने को कहा था।

बता दें कि अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज सैफ अली खान अभिनीत वेब सीरीज ‘तांडव’ देवताओं की छवि खराब किए जाने के आरोप लगाए गए हैं। अमेजॉन प्राइम की भारत की प्रमुख अपर्णा पुरोहित समेत वेब सीरीज से जुड़े अन्य लोगों के खिलाफ लखनऊ, गौतमबुद्धनगर समेत कई जिलों में एफआइआर दर्ज कराई गई है। इनके ऊपर हिंदुओं की धार्मिक भावनाओं को जानबूझकर ठेस पहुंचाने का आरोप लगाया गया है। पिछले दिनों वेब सीरीज को लेकर उत्तर प्रदेश के कई जिलों में जुलूस, नारेबाजी, पुतला दहन और प्रदर्शन हुए थे।