Latest News नयी दिल्ली राष्ट्रीय

Today Weather: मॉनसून फिर एक्टिव! बंगाल की खाड़ी में बने सिस्टम से बारिश की उम्मीद


  • बंगाल की उत्तर-पश्चिमी खाड़ी पर बने चक्रवाती परिसंचरण (Cyclonic Circulation) के प्रभाव से उत्तरी आंध्र प्रदेश और दक्षिण ओडिशा तट पर एक कम दबाव का क्षेत्र बन गया है. जिससे एक बार फिर मॉनसून के एक्टिव होने से बारिश की गतिविधियां बढ़ने की संभावना है.

मौसम पूर्वानुमान एजेंसी स्काईमेट के मुताबिक मॉनसून की ट्रफ रेखा अमृतसर, अंबाला, दिल्ली, ग्वालियर, सतना और पश्चिम मध्य बंगाल की खाड़ी पर बने निम्न दबाव के मध्य से होते हुए पूर्व मध्य बंगाल की खाड़ी की ओर जा रही है. जबकि कर्नाटक तट से केरल तट तक ट्रफ रेखा फैली हुई है. मौसम विभाग के मुताबिक आंध्र प्रदेश और रायसीना में अगले 24 घंटे में भारी बारिश (Heavy Rainfall) होने की संभावना है.

मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और उत्तर-पश्चिम भारत के आसपास के क्षेत्रों में 29 अगस्त से बारिश होने का अनुमान है. दरअसल, मॉनसून के कम दबाव के क्षेत्र के हिमालय की तलहटी से मैदानी इलाकों की ओर बढ़ने की उम्मीद है.

दिल्ली में मौसम की जानकारी
राष्ट्र्रीय राजधानी दिल्ली के आसमान में आंशिक बादल छाए रहने से आज (शनिवार) सुबह न्यूनतम तापमान (Minimum Temperature) सामान्य से एक डिग्री सेल्सियस अधिक 27 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार, अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस के आस-पास रहने की संभावना है. वहीं, विभाग ने दिन में आंशिक रूप से बादल छाए रहने के साथ ही हल्की बारिश या बूंदाबांदी का अनुमान जताया है.

यूपी के कई इलाकों में बारिश
उत्तर प्रदेश में मौसम का मिजाज बदला है. राज्य के कई इलाकों में बारिश होने से मौसम सुहावना हो गया है. मौसम विभाग (IMD) के अनुसार बहजोई, बिजनौर, चांदपुर, हाथरस, नजीबाबाद और आस-पास के इलाकों में आज रुक-रुककर बारिश का सिलसिला जारी रहेगा.

दक्षिण भारत के कई राज्यों में बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों के दौरान आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु, केरल, दक्षिण आंतरिक कर्नाटक, तटीय कर्नाटक, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम, बिहार के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना है. तमिलनाडु और पुडुचेरी में भारी बारिश (Heavy Rain) की चेतावनी के बीच मछुआरों को समंदर किनारे ना जाने की सलाह दी है.

उत्तराखंड में बारिश का कहर
उत्तराखंड में बारिश की वजह से पहाड़ से पत्थर टूटकर गिरे हैं. जिसकी वजह से टिहरी गढ़वाल जिले में नेशनल हाइवे 94 और 95 ब्लॉक हो गए है. इसके अलावा भूस्खलन (Landslide) के कारण कई रास्ते बाधित हैं.