- केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन (Pinarayi Vijayan) ने गुरुवार को टोक्यो ओलिंपिक (Tokyo Olympic) में भारतीय पुरुष हॉकी टीम के कांस्य पदक जीतने की सराहना करते हुए कहा कि उन्होंने हर भारतीय को गौरवान्वित किया है. उन्होंने ट्वीट किया, भारतीय पुरुष हॉकी टीम को उनकी ऐतिहासिक जीत के लिए बधाई. केरल के रहने वाले गोलकीपर पीआर श्रीजेश और टीम के अन्य सदस्यों की तारीफ करते हुए सीएम ने कहा कि उन्होंने अद्वितीय प्रदर्शन किया है. उन्होंने लिखा की पूरी टीम ने उल्लेखनीय खेल की भावना के साथ लड़ाई लड़ी. उन्होंने कहा, कांस्य पदक जीतकर आपने हर भारतीय को गौरवान्वित किया है. भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने 41 साल बाद ओलिंपिक पदक जीतकर इतिहास को फिर से दोहराया है.
गुरुवार को टोक्यो में चल रहे खेलों के प्ले-ऑफ मैच में बढ़त के जर्मनी को 5-4 से हराकर कांस्य पदक जीता. आठ बार गोल्ड जीतने वाले देश ने पिछले चार दशकों में पदक नहीं जीता है. ओलिंपिक में पदक जीतने के बाद फिर से टीम के बेहतर प्रदर्शन की ओर बढ़ने की संभावना है. भारत ने ओलिंपिक में मेडल के लिए अपने 41 साल के इंतजार को खत्म किया है. इस जीत में अनुभव और जोश से लैस पूरी भारतीय मेंस हॉकी टीम का ही योगदान रहा. पूरी पुरुष हॉकी टीम जर्मनी पर ब्रॉन्ज मेडल मैच में मिली जीत की हीरो है.