- नई दिल्ली. ओलंपिक (Tokyo Olympics) में भारत की सबसे बड़ी पदक उम्मीदों में से एक पहलवान विनेश फोगाट (Vinesh Phogat) मंगलवार को फ्रैंकफर्ट से टोक्यो (Tokyo 2020) के लिए अपनी उड़ान नहीं ले पायी. उनके यूरोपीय संघ (EU) के वीजा की अवधि एक दिन पहले ही खत्म हो गयी थी. खेलों (Olympics 2020) से पहले हंगरी में अपने कोच वॉलर अकोस के साथ प्रशिक्षण ले रही विनेश को मंगलवार रात टोक्यो पहुंचना था, लेकिन जापान की राजधानी के लिए कनेक्टिंग विमान में चढ़ने से पहले उन्हें फ्रैंकफर्ट हवाई अड्डे पर रोक दिया गया.
भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) के सूत्रों ने बताया कि इस मुद्दे को सुलझा लिया गया है और वह बुधवार को टोक्यो पहुंच जाएंगी. सूत्र ने बताया, ”यह एक भूल थी और जानबूझकर ऐसा नहीं किया गया था. उनका वीजा 90 दिनों के लिए मान्य था लेकिन बुडापेस्ट से फ्रैंकफर्ट पहुंचने पर पता चला कि वह 91 दिनों के लिए यूरोपीय संघ (के क्षेत्र) में थी.” सूत्र ने कहा कि भारतीय खेल प्राधिकरण ने इस मामले को तेजी से उठाया. जिसके बाद फ्रैंकफर्ट में भारतीय वाणिज्य दूतावास मामले को सुलझाने के लिए हवाई अड्डे पर पहुंच गया.