Latest News पटना बिहार

UP Bus Accident: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने व्यक्त किया शोक, मुआवजे का एलान


  • मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मृतकों के परिजनों के प्रति उन्होंने संवेदना और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की. कहा कि घायलों के इलाज और उन्हें बिहार लाने के लिए आवश्यक निर्देश जारी किए गए हैं.

पटनाः उत्तर प्रदेश (यूपी) के बाराबंकी में मंगलवार देर रात हुए सड़क हादसे में कुल 19 यात्रियों की मौत पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शोक व्यक्त किया है. उन्होंने कहा कि बाराबंकी (यूपी) में हुआ बस हादसा अत्यंत दुखद है. मृतकों के परिजनों के प्रति उन्होंने संवेदना और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की. कहा कि इस घटना में बिहार के 12 मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख सहायता और घायलों के समुचित इलाज और उन्हें बिहार लाने के लिए आवश्यक निर्देश जारी किए गए हैं.

दरअसल, मंगलवार की देर रात लगभग 12 बजे लखनऊ-अयोध्या नेशनल हाइवे-28 पर कल्याणी नदी पुल के पास सड़क किनारे खड़ी बस को तेज रफ्तार से आ रहे ट्रक ने भीषण टक्कर मार दी. इस घटना से सड़क किनारे बैठे और बस में सो रहे 19 यात्रियों की मौत हो गई जबकि 25 से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं. मरने वालों का आंकड़ा बढ़ भी सकता है.