Latest News खेल

Tokyo Paralympics: पहला भारतीय दल टोक्यो रवाना, 24 अगस्त से शुरू होने हैं गेम्स


  1. नई दिल्ली. भारतीय खिलाड़ियों का पहला दल बुधवार को टोक्यो पैरालंपिक (Tokyo Paralympics) के लिए रवाना हो गया, जिसमें भारत के ध्वजवाहक मरियाप्पन थंगावेलु भी शामिल हैं. 8 सदस्यीय दल को विदाई देने इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर खेल मंत्रालय, भारतीय खेल प्राधिकरण और भारतीय पैरालंपिक समिति के अधिकारी मौजूद थे. मरियाप्पन के अलावा टेक चंद और विनोद कुमार भी इस दल में शामिल थे.

पीसीआई अध्यक्ष दीपा मलिक ने इस मौके पर कहा ,’पूरा देश, माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और खेलमंत्री आज हमारी हौसलाअफजाई कर रहे हैं. पैरालंंपिक जा रहा हर खिलाड़ी पहले ही से विजेता हैं. मैं उन्हें शुभकामना देती हूं.’ व्हीलचेयर पर जा रहे खिलाड़ियों को पहली बार स्वयम इंडिया ने विशेष वाहन मुहैया कराए, जिससे उनका आवागमन आसान हो गया. इसे रेवाड़ी से आये टेक चंद और नोएडा से आई मलिक ने इस्तेमाल किया. भारत का दूसरा दल बुधवार की शाम को रवाना होगा, जिसमें पीसीआई अध्यक्ष समेत 14 लोग हैं.

9 खेलों में 54 खिलाड़ी उतर रहे

पैरालंपिक गेम्स 24 अगस्त से शुरू होंगे और भारत 25 अगस्त को अपने अभियान का आगाज करेगा. 5 सितंबर तक चलने वाले गेम्स में भारत के 54 खिलाड़ी उतर रहे हैं. यह पैरालंपिक गेम्स के इतिहास का सबसे बड़ा दल है. भारतीय खिलाड़ी 9 खेलों में अपना दमखम दिखाएंगे. इससे पहले टोक्यो में हुए ओलंपिक गेम्स में भारतीय खिलाड़ियों ने इतिहास रचते हुए सबसे अधिक 7 मेडल जीते थे.