नई दिल्ली, : बिग बॉस कैसा होता हैं इसका उदाहरण खुद दुनिया के सबसे अमीर आदमी एलन मस्क ने दे दिया हैं। दोनों हाथों में सिंक लेकर ट्विटर हेडक्वाटर पहुंचे एलन मस्क ने इशारा कर दिया था कि वे कितने लोगों का करियर डुबाने वाले हैं।
मस्क ने सबसे पहले सीइओ पराग अग्रवाल, मुख्य वित्तीय अधिकारी नेड सेगल और कंपनी के नीति प्रमुख विजय गड्डे को बर्खास्त कर दिया। ये वहीं ट्विटर के 5 सदस्य थे जिन्होंने एलन मस्क की आलोचना की थी। बता दें कि जनरल काउंसल सीन एडगेट ने भी कंपनी छोड़ दी है। इसके अलावा मुख्य ग्राहक सारा पर्सनेट को भी निकाल दिया गया हैं।
ट्विटर के पूर्व कर्मचारियों ने बयां किया अपना दर्द
एलन मस्क की कार्रवाई के बाद पूर्व कर्मचारियों ने अपना दर्द बयां किया है और बताया कि वह अब कैसा महसूस कर रहे हैं। हालांकि, ट्विटर के पूर्व सीइओ पराग अग्रवाल ने अब तक कोई भी प्रतिक्रिया ट्विटर पर शेयर नहीं की है और अब तक उनके बायो पर ट्विटर का सीइओ ही लिखा नजर आ रहा है।
वहीं ट्विटर के मुख्य वित्तीय अधिकारी नेड सेगल ने अपना बायो बदलकर लिखा है “ट्विटर का पूर्व सीएफओ और वर्तमान प्रशंसक”। इसी कड़ी में ट्विटर के पूर्व जनरल काउंसल सीन एडगेट ने भी बर्खास्त किए जाने के बाद ट्विटर पर अपनी प्रतिक्रिया शेयर की है। आइये देख लेते हैं इनके रिएक्शन:
सीइओ पराग अग्रवाल अब नहीं रहे सीइओ
एलन मस्क के हिट लिस्ट में सबसे पहला नाम ट्विटर के सीइओ परगा अग्रवाल थे। एलन मस्क ने उन्हें बर्खास्त कर दिया हैं। बता दें कि पराग, एलन के मुखर आलोचक रहे हैं और उन्होंने नवंबर में सीइओ के रूप में पदभार संभाला था। ट्विटर छोड़ने के बाद से पराग ने अब तक कोई भी प्रतिक्रिया नहीं दी है। साथ ही उनके ट्विटर अकाउंट पर अब तक ट्विटर का सीइओ लिखा नजर आ रहा हैं।
ट्विटर के पूर्व मुख्य वित्तीय अधिकारी नेड सेगल
ट्विटर के पूर्व मुख्य वित्तीय अधिकारी नेड सेगल ने अपने ट्विटर अकाउंट का बायो बदल दिया है। नेड के बायो में अब ट्विटर के पूर्व मुख्य वित्तीय अधिकारी लिखा नजर आ रहा है। ट्विटर छोड़ने के बाद नेड ने अपनी प्रतिक्रिया ट्विटर पर साझा की है। उन्होंने लिखा है कि “पिछले 5 साल मेरे करियर के सबसे सफल रहे हैं। ट्विटर के लोग, राजनीति, संस्कृति में बदलाव इसे हरा पाना मुश्किल होगा… इस बीच, मिलते हैं ट्विटर। नेड ने अपने पूर्व सहयोगियों, भागीदारों, विज्ञापनदाताओं, शेयरधारकों, बोर्ड और ट्विटर का उपयोग करने वाले सभी लोगों को धन्यवाद किया।
ट्विटर में 5 साल तक किया काम
नेड ने अपनी पत्नी,बच्चे और अपने हीरो पिता को भी धन्यवाद बोला हैं। बता दें कि नेड ने 5 साल काम करने के बाद ट्विटर को छोड़ा। नेड ने ट्विटर को टैग करते हुए लिखा कि, “मैं अपने सभी हितधारकों के साथ काम करने के अवसर के लिए आभारी हूं। काम पूरा नहीं हुआ है, लेकिन हमने सार्थक प्रगति की है। इस बीच नेड ने ट्विटर के पूर्व जनरल काउंसल सीन एडगेट के एक पोस्ट को रिट्विट करते हुए लिखा कि ” ये शख्स लेजंड, मजाकिया और एक अच्छे दोस्त है।
ट्विटर के पूर्व जनरल काउंसल सीन एडगेट
ट्विटर के पूर्व जनरल काउंसल सीन एडगेट ने भी अपनी प्रतिक्रिया वयक्त की है। सीन ने ट्विटर छोड़ने के बाद पोस्ट किया कि, ” ट्विटर सबसे अद्भुत लोगों से भरा है। मैं अपनी पूर्व टीम और सहयोगियों के लिए बहुत आभारी हूं। इस जगह की अच्छी देखभाल करते रहें, Tweagle।
वहीं बात करें कंपनी की नीति प्रमुख विजय गड्डे की तो उन्होंने भी अपना बायो बदल दिया है। हालांकि, उन्होंने ट्टिटर छोड़ने को लेकर अपनी कोई भी प्रतिक्रिया सोशल मीडिया पर शेयर नहीं की है लेकिन उन्होंने अपने बायो में से ट्विटर शब्द को हटा दिया है।
ट्विटर की पूर्व मुख्य ग्राहक सारा पर्सनेट
एलन मस्क द्वारा बर्खास्त किए जाने वाले लिस्ट में ट्विटर की पूर्व मुख्य ग्राहक सारा पर्सनेट का भी नाम शामिल हैं। सारा ने भी अब तक अपने अकाउंट का बायो बदला नहीं है। हालांकि, उन्होंने 27 अक्टूबर को एलन मस्क को टैग कर लिखा था कि एलन मस्क के साथ बहुत अच्छी चर्चा हुई।
एलन मस्क का ट्विटर पर रिएक्शन
एलन मस्क ने 6 घंटे पहले एक ट्टीट शेयर किया है जिसमें लिखा है कि ट्विटर ने अब तक मॉडरेशन नीतियों में कोई बदलाव नहीं किया है।