- विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (University Grant Commission) ने सभी विश्वविद्यालयों को आदेश जारी किया है। यूजीसी के सचिव रजनीश जैन ने विश्वविद्यालयों के कुलपतियों को लिखे पत्र में कहा, ”यूजीसी को विभिन्न विश्विवद्यालयों द्वारा दिये गए डिग्रियों एवं प्रमाणपत्रों की प्रमाणिकता के सत्यापन को लेकर बड़ी संख्या में अनुरोध प्राप्त हो रहे हैं।”
जैन ने स्पष्ट किया कि यूजीसी समय समय पर छात्रों को सूचित कर रहा है कि वह डिग्रियों एवं प्रमाणपत्रों का सत्यापन नहीं करता है। उन्होंने कहा कि डिग्रियों एवं प्रमाणपत्रों का सत्यापन संबंधित विश्वविद्यालयों को करना होता है। उन्होंने कहा, ”इसलिये विश्वविद्यालयों से आग्रह किया जाता है कि कृपया छात्रों के हितों को ध्यान में रखते हुए डिग्री, डिप्लोमा और प्रमाणपत्रों के बारे में अनुरोध या अन्य स्पष्टीकरण का समयबद्ध तरीके से निपटारा करें।”