Latest News अन्तर्राष्ट्रीय

UK: सात भाषाओं में पढ़ सकता है ये 4 साल का बच्चा, ब्रिटेन का सबसे कम उम्र का बना मेन्सा सदस्य


लंदन, । ब्रिटेन का सबसे कम उम्र का मेन्सा सदस्य (UK’s Youngest Mensa Member) 4 साल का एक लड़का बन गया है। पोर्टिशेड, समरसेट का रहने वाला टेडी हॉब्स (Teddy Hobbs) सात भाषाओं में पढ़ और गिन सकता है। बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, टेडी ने दो साल की उम्र में खुद से पढ़ना-सीखना शुरू कर दिया था।

मेन्सा दुनिया का सबसे बड़ा High-IQ समाज

मेन्सा दुनिया का सबसे बड़ा और सबसे पुराना हाई-आईक्यू समाज है। इसमें उन लोगों को शामिल किया जाता है, जो एक स्वीकृत बुद्धि परीक्षण पर 98वें प्रतिशत या उससे अधिक अंक प्राप्त करते हैं। टेडी ने दो साल की उम्र में टीवी देखते हुए और टैबलेट पर खेलते हुए खुद पढ़ना सीखा था। मजेदार बात यह है कि इस दौरान उसके माता-पिता उसे पढ़ाने पर ध्यान नहीं देते थे। टेडी की मां बेथ हॉब्स ने कहा कि उसने पढ़ना तब सीखा जब वह सिर्फ 26 महीने का था।

टीवी से नकल कर सीखा सबकुछ

बच्चों के टेलीविजन शो और अक्षरों की आवाज की नकल करके उसने यह सब सीखा था। उसके बाद, बच्चे की लालसा ये सीखने में हुई की चीन की मंदारिन भाषा में 100 तक कैसे गिनें। वह वेल्श, फ्रेंच, स्पेनिश और जर्मन सहित अन्य गैर-देशी भाषाओं में भी 100 तक गिन सकता हैं।

खेल और टीवी में कोई दिलचस्पी नहीं

बेथ हॉब्स ने बताया बच्चे को खेल और टीवी में कोई दिलचस्पी नहीं है। इसके बजाय उसे शब्द खोजना ज्यादा पसंद है। उसे हमेशा किताबों में दिलचस्पी रही है, इसलिए हमने पक्का किया कि उसके पास बहुत सारी किताबें हों। मगर, लॉकडाउन के दौरान उसने वास्तविक रुचि लेना शुरू कर दिया। फिर वह आगे बढ़ता गया और नंबर सीखने लगा।

खुद सीखी चाइनीस गिनती

टेडी की मां ने बताया कि हमने उसे गेम खेलने के लिए अगले क्रिसमस के लिए एक टैबलेट दिया। इसके बजाय उसने खुद मंदारिन में 100 तक गिनना सीखा। वह अपने टेबलेट पर खेल रहा था, ऐसी आवाजें निकाल रहा था, जिन्हें मैं अभी पहचान नहीं पाई। मैंने उससे पूछा कि यह क्या था? इस पर टेडी ने कहा मम्मी, मैं मंदारिन में गिन रहा हूं। उसकी प्रतिभा से हैरान और भ्रमित होकर उनके माता-पिता डॉक्टर के पास जांच कराने के लिए ले गए। उस वक्त टेडी केवल तीन साल और सात महीने का था। विशेषज्ञों ने एक घंटे तक उसका ऑनलाइन मूल्यांकन किया।

आईक्यू टेस्ट किया पास

टेडी ने स्टैनफोर्ड बिनेट टेस्ट में 160 में से 139 स्कोर कर आईक्यू टेस्ट पास किया। टेडी को पिछले साल के अंत में मेन्सा में भर्ती कराया गया। आगे के आकलन से यह भी पता चला कि तीन साल और आठ महीने की उम्र में टेडी के पास आठ साल और 10 महीने के बच्चे की अक्षर और शब्द पहचान थी। सितंबर में स्कूल शुरू करने वाले टेडी को मेन्सा का एक प्रमाण पत्र प्राप्त हुआ, जिससे वह समाज में शामिल होने वाले देश के सबसे कम उम्र के लोगों में से एक बन गया है।