Latest News नयी दिल्ली राष्ट्रीय

Unlock state: कई राज्‍यों में बाजारों की रौनक लौटी, परिवहन सेवा भी हुई बहाल,


  • नई दिल्‍ली। देश के कई राज्‍यों में अनलॉक की प्रक्रिया के साथ ही सड़कों पर लोगों के अलावा वाहनों की भी भीड़ बढ़ गई। अनलॉक के साथ ही केंद्र ने भी बंद पड़ी ट्रेनों का परिचालन शुरू कर दिया है। इसके अलावा स्पेशल ट्रेनों के फेरों को बढ़ा दिया गया है। इसमें बिहार, महाराष्ट्र, गुजरात की ट्रेनें शामिल हैं। पश्चिम रेलवे ने भी ट्रेनों की संख्या बढ़ाई है। दिल्‍ली की ही बात करें तो सड़कों पर भीड़ बढ़ने के साथ ही पुलिस और सिविल डिफेंस कर्मियों को सड़क पर उतरना पड़ा। दिल्‍ली में मेट्रो सेवा को भी 50 फीसद यात्रियों के साथ शुरू कर दिया गया है। हालांकि पहले ही दिन काफी भीड़ देखी गई। इस दौरान कई बार नियमों को भी टूटता हुआ देखा गया।

राजस्थान संक्रमण दर में गिरावट के बाद लॉकडाउन में ढील देने का फैसला किया गया है। ये बदलाव मंगलवार से प्रभावी हो गए हैं। ढील के बाद 50 फीसद कर्मियों प्रतिशत कर्मियों की उपस्थिति के साथ सरकारी व निजी कार्यालय खोल दिए गए हैं। इसके अलावा निजी वाहनों से आवागमन में छूट दी गई है। पार्कों में घूमने का समय तय कर दिया गया है। इसके अलावा दुकानें व व्यावसायिक प्रतिष्ठान को सोमवार से सुबह छह बजे से शाम चार बजे तक खोला जा सकेगा। हालांकि फिलहाल शुक्रवार शाम पांच बजे से सोमवार प्रातः पांच बजे तक साप्ताहिक कर्फ्यू लगाने के भी स्‍पष्‍ट निर्देश दिए गए हैं। इसी तरह से हर रोज शाम पांच बजे से अगले दिन प्रातः पांच बजे तक भी कर्फ्यू रहेगा। राज्य में 10 जून से रोडवेज व निजी बसों का संचालन शुरू हो जाएगा। हालांकि सिटी बस और मिनी बस सेवा पर अभी पाबंदी जारी रहेगी। श्रमिकों का पलायन रोकने के लिए राज्‍य में उद्योग धंधों को दोबारा खोलने का भी फैसला किया गया है। दुकानों के खुलने का समय सुबह छह बजे से शाम चार बजे तक रखा गया है।