कन्नोज, । कन्नौज के बोर्डिंग मैदान में आयोजित आईएनडीआई गठबंधन की जनसभा को संबोधित करते हुए कन्नौज से पार्टी के प्रत्याशी समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि जब पहला चुनाव लड़ा था तब इसी मैदान पर आया था। मैंने कन्नौज से चुनाव लड़ा हो या ना लड़ा हो लेकिन कन्नौज को कभी भी छोड़ नहीं।
जो भी कन्नौज में विकास दिखता है वो सपा ने कराया : अखिलेश
कन्नौज को विकास की नई ऊंचाइयों पर हम ले गए हैं। आज जो भी विकास दिखता है वह सब समाजवादियों द्वारा कराया गया है। हमने यहां पर हाईवे बनवाया। इस पर कोई भी निकला हो, लेकिन हमने कभी हाईवे को धुलवाया नहीं है। उनका इशारा पिछले दिनों दर्शन करने के बाद भाजपाइयों द्वारा गौरीशंकर मंदिर की गंगाजल से धुलाई पर था।
उन्होंने कहा कि हमारे और आपके बीच कुछ लोग दीवार बनकर खड़े हैं। जो समाज को तोड़ने का काम करते हैं। इस बार जनता उनको धो डालेगी। अखिलेश यादव ने कहा कि जो लोग यह जानते हैं कि नाले की गैस से चाय बनाई जा सकती है जिनके पास ऐसा ज्ञान है। वह यह भी तो बताएं कि जो वैक्सीन लग गई है वह निकाली कैसे जाएगी। उन्होंने भाजपा की होर्डिंगों से योगी आदित्यनाथ की फोटो गायब होने पर तंज कसते हुए कहा कि होर्डिंग से एक इंजन गायब है। वह खटारा इंजन गायब है, जिसके नाम पर वोट मांग रहे है।