Latest News नयी दिल्ली बिजनेस

Share Market : हल्की बढ़त के साथ खुला हफ्ते के आखिरी दिन बाजार, सेंसेक्स 121 और निफ्टी 50 अंक चढ़ा


 नई दिल्ली। शुक्रवार के कारोबारी सत्र में स्टॉक मार्केट हरे निशान पर खुला है। बीते सत्र में बाजार में भारी गिरावट देखने को मिली थी। गुरुवार को निवेशकों को लगभग 7 लाख करोड़ रुपये का नुकसान हुआ था।

 

आज सेंसेक्स 121.18 अंक या 0.17 फीसदी चढ़कर 72,525.35 अंक पर कारोबार कर रहा है। निफ्टी भी 52.30 अंक या 0.24 प्रतिशत की बढ़त के साथ 22,009.80 अंक पर ट्रेड कर रहा है।

सेंसेक्स के टॉप गेनर और लूजर स्टॉक

सेंसेक्स में आईटीसी, एक्सिस बैंक, एनटीपीसी, जेएसडब्ल्यू स्टील, हिंदुस्तान यूनिलीवर, एशियन पेंट्स, भारती एयरटेल और रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है, जबकि इंफोसिस, एचडीएफसी बैंक, एचसीएल टेक्नोलॉजीज और लार्सन एंड टुब्रो के शेयर लाल निशान पर हैं।

 

मेहता इक्विटीज लिमिटेड के वरिष्ठ उपाध्यक्ष (अनुसंधान) प्रशांत तापसे ने अपनी प्री-ओपनिंग मार्केट टिप्पणी में कहा

विदेशी बाजारों में बढ़त से स्थानीय बेंचमार्क सूचकांकों को कल की तेज बिकवाली के बाद शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में बढ़त दर्ज करने में मदद मिलने की संभावना है।

ग्लोबल मार्केट का हाल

एशियाई बाजारों में, सियोल, टोक्यो और हांगकांग बढ़त के साथ कारोबार कर रहे थे जबकि शंघाई में गिरावट देखी गई। वॉल स्ट्रीट गुरुवार को सकारात्मक क्षेत्र में समाप्त हुआ।

सीमित दायरे में रुपया

आज डॉलर के मुकाबले रुपया सीमित दायरे में कारोबार कर रहा है। इंटरबैंक विदेशी मुद्रा बाजार में रुपया 83.48 पर खुली, शुरुआती कारोबार में यह 83.46 पर पहुंच गई, जो पिछले बंद से 2 पैसे की बढ़त दर्ज करती है। गुरुवार को अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले रुपया 83.48 पर बंद हुआ।