News TOP STORIES उत्तर प्रदेश कानपुर राष्ट्रीय लखनऊ

UP: कानपुर के चकेरी एयरपोर्ट पहुंचीं प्रियंका वाड्रा, कानपुर-बुंदेलखंड परिक्षेत्र की कई सीटों पर करेंगी प्रचार


कानपुर, । UP Vidhan Sabha Election 2022 : उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर चुनाव प्रचार ने और रफ्तार पकड़ ली है। सोमवार को कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका वाड्रा (Priyanka Vadra) तीसरे चरण के मतदान वाले कानपुर-बुंदेलखंड परिक्षेत्र में रोड शो करेंगी। इसके लिए सोमवार दोपहर करीब 12 बजे वह कानपुर के चकेरी एयरपोर्ट पर पहुंची। जहां कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। यहां से वह सड़क मार्ग द्वारा कानपुर-बुंदेलखंड परिक्षेत्र के कानपुर, कालपी, हमीरपुर में कई कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगी।

कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका वाड्रा सोमवार को जालौन के कालपी में रोड शो करेंगी। वह दोपहर एक बजे रोड शो करने के लिए आलमपुर स्थित ठक्कर बापा इंटर कालेज के पास पहुंचेंगी। यहां से पुराना बस स्टैंड, टरननगंज चौराहा, फुलपावर चौराहा, जुलहटी, हरीगंज, दुर्गा मंदिर में जनसंपर्क करते हुए सर्विस लेन से खानकाह शरीफ जाएंगी, जहां रोड शो समाप्त होगा। इसके अलावा हमीरपुर के मौदहा कस्बा में भी उनका कार्यक्रम है और शाम को कानपुर में भी जनसंपर्क करेंगी।