Latest News उत्तर प्रदेश लखनऊ

UP: कोरोना की संभावित तीसरी लहर को देखते हुए उत्तर प्रदेश ने बनाई आक्रामक रणनीति


  1. लखनऊ: कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण की रोकथाम के साथ उत्तर प्रदेश (UP) में संक्रामक रोगों पर प्रभावी नियंत्रण को लेकर महाअभियान शुरू किया गया है. इस मुहिम के तहत अब 31 जुलाई तक प्रदेश व्यापी विशेष संचारी रोग नियंत्रण महाअभियान चलेगा. इस दौरान लोगों को संक्रामक रोगों के प्रति जागरूक करते हुए महामारी से बचाव और रोकथाम के लिए विशेष अभियान चलाया जाएगा.

आबादी के लिहाज से देश के सबसे बड़े प्रदेश यूपी में दिमागी बुखार पर नियंत्रण के लिए 12 से 25 जुलाई तक दस्तक अभियान चलाया जाएगा. इस दस्तक अभियान में निगरानी समितियां घर-घर जाएंगी. वहीं फ्रंट लाइन वर्कर्स के साथ आशा और आंगनबाड़ी कार्यकर्त्री भी अपना सहयोग प्रदान करेंगी.

छोटे बच्चों के लिए खासतौर पर बनाई गई मेडिसिन किट अब कोविड-19 (Covid-19) महामारी के अलावा अन्य बीमारियों जैसे बुखार (Fever) आदि से पीड़ित होने पर निशुल्क दी जाएगी. वहीं आक्रामक रणनीति के तहत अब बांटी जा रही घर-घर मुफ्त दवा के अभियान को और तेजी दी जाएगी. इसबीच 50 लाख से अधिक बच्चों को निशुल्क मेडिसिन किट दी जाएंगी. आपको बता दें कि 18 साल से कम आयु के लक्षण युक्त बच्चों को चार कैटेगिरी (0-1, 1-5, 5-12 और 12-18 साल) में अलग-अलग किट दी जा रही है.

यूपी सरकार कोरोना महामारी के दौरान प्रदेशवासियों को हर तरह से महामारी की चपेट में आने से बचाने के लिए प्रतिबद्ध है. इस मिशन के तहत प्रदेश में 70 हजार से अधिक निगरानी समितियों ने करीब सवा 17 करोड़ घरों की स्क्रीनिंग की. वहीं 71 लाख मेडिकल किट वयस्कों को भी निशुल्क दी जा रही हैं.