Latest News उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय लखनऊ

UP : छठे चरण के चुनाव मैदान में भी बाहुबली तथा धनाड्य प्रत्याशी, एडीआर की रिपोर्ट में आंकलन


लखनऊ, । उत्तर प्रदेश के विधानसभा 2022 में चार चरण के मतदान के बाद 27 को पांचवें चरण का मतदान होना है। पांचवें चरण के बाद एडीआर ने छठे चरण के चुनावी मैदान में उतरने वाले प्रत्याशियों का भी ब्यौरा जारी कर दिया है। छठे चरण के चुनावी मैदान में उतरने वाले भी कई प्रत्याशियों में भी दागी हैं। इन सभी के खिलाफ भी कई केस दर्ज हैं और कई बाहुबली भी हैं। छठे चरण का मतदान तीन मार्च को होगा। इस चरण में दस जिलों के 57 विधानसभा क्षेत्र में वोटिंग होनी है।

उत्तर प्रदेश इलेक्शन वाच और एसोसिएशन फार डेमोक्रेटिक रिफार्म (एडीआर) विधानसभा चुनाव के छठे चरण में चुनाव लड़ रहे प्रत्याशियों को लेकर गुरुवार को अपनी रिपोर्ट जारी करेगा। इन सभी शपथपत्रों के विश्लेषण में पाया गया है कि इस चरण में भी 27 प्रतिशत उम्मीदवारों के खुद पर आपराधिक मामले घोषित किये हैं। इस बार सबसे अधिक संवेदनशील क्षेत्र भी है, जिनमें तीन या उससे अधिक दागी चुनाव लड़ रहे हैं।

छठे चरण के दस जिलों बलरामपुर, सिद्धार्थनगर, महाराजगंज, कुशीनगर, बस्ती, संत कबीर नगर, आंबेडकर नगर, गोरखपुर, देवरिया व बलिया के 57 विधानसभा क्षेत्र में तीन मार्च को मतदान होना है। छठवें चरण में कटेहरी, टांडा, आलापुर (अ.जा.), जलालपुर, अकबरपुर, तुलसीपुर, गैसड़ी, उतरौला, बलरामपुर (अ.जा.), शोहरतगढ़, कपिलवस्तु (अ.जा.) , बांसी, इटवा, डुमरियागंज, हरैया, कप्तानगंज, रूधौली, बस्ती सदर, महादेवा (अ.जा.), मेंहदावल, खलीलाबाद, धनघटा (अ.जा.) , फरेंदा, नौतनवा, सिसवा, महराजगंज (अ.जा.), पनियरा, कैंपियरगंज, पिपराइच, गोरखपुर शहर, गोरखपुर ग्रामीण, सहजनवा, खजनी (अ.जा.), चौरी-चौरा,बासगांव, चिल्लूपार, खड्डा, पडरौना, तमकुहीराज, फाजिलनगर, कुशीनगर, हाटा, रामकोला (अ.जा.), रूद्रपुर, देवरिया, पथरदेवा, रामपुरकारखाना, भाटपाररानी, सलेमपुर (अ.जा.), बरहज, बेल्थरारोड (अ.जा.), रसड़ा, सिकन्दरपुर, फेफना, बलिया नगर, बांसडीह तथा बैरिया में वोट डाले जाएंगे।

पांचवें चरण के मतदान वाले क्षेत्र: पांचवें चरण के मतदान वाले क्षेत्रों में भी पार्टियों ने कई दागी छवि के उम्मीदवारों और करोड़पति प्रत्याशियों को टिकट देने में कोई गुरेज नहीं किया। पांचवें चरण के चुनाव में भी 27 प्रतिशत उम्मीदवार दागी हैं, जिनमें से 21 प्रतिशत के विरुद्ध गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं। चौथे चरण में भी 27 प्रतिशत दागी उम्मीदवार मैदान में थे। पांचवें चरण के चुनावी मैदान में उतर रहे करोड़पति प्रत्याशियों की संख्या भी सर्वाधिक है। 36 प्रतिशत करोड़पति प्रत्याशी प्रमुख दलों से चुनाव लड़ रहे हैं।

उत्तर प्रदेश इलेक्शन वाच और एसोसिएशन फार डेमोक्रेटिक रिफार्म (एडीआर) ने पांचवें चरण के 61 विधानसभा क्षेत्रों में चुनाव लड़ रहे 693 में से 685 उम्मीदवारों के शपथपत्रों का विश्लेषण किया। जिसमें यह तस्वीर सामने आई है। आठ उम्मीदवारों के शपथपत्र स्पष्ट न होने के कारण उन्हें शामिल नहीं किया गया। पांचवें चरण में 61 में से 39 विधानसभा क्षेत्र ऐसे हैं, जहां तीन या अधिक दागी उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। कुल प्रत्याशियों में 90 महिला उम्मीदवार भी हैं। शपथपत्रों के अध्ययन में सामने आया है कि 685 में से 185 उम्मीदवारों ने यानी 27 प्रतिशत प्रत्याशियों ने अपने ऊपर आपराधिक मामले घोषित किये हैं। इनमें 141 प्रत्याशियों (21 प्रतिशत) के विरुद्ध गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं। दागी उम्मीदवारों की सूची सपा सबसे आगे है। उत्तर प्रदेश इलेक्शन वाच के मुख्य समन्वयक डा. संजय सिंह बताते हैं कि पांचवें चरण में सपा के 59 में से 42 (71 प्रतिशत) प्रत्याशी दागी हैं। इसके अलावा अपना दल (एस) के सात में से चार (57 प्रतिशत), भाजपा के 52 में से 25 (48 प्रतिशत), बसपा के 61 में से 23 (38 प्रतिशत), कांग्रेस के 61 में से 23 (38 प्रतिशत) तथा आप के 52 में से 10 (19 प्रतिशत ) उम्मीदवारों ने अपने विरुद्ध आपराधिक मामले घोषित किये हैं। गंभीर आपराधिक मामलों में भी सपा पहले नंबर पर है। सपा के 59 में से 29 (49 प्रतिशत), अपना दल (एस) के सात में दो (29 प्रतिशत), भाजपा के 52 में से 22 (42 प्रतिशत), बसपा के 61 में से 17 (28 प्रतिशत), कांग्रेस के 61 में से 17 (28 प्रतिशत) तथा आप के 52 में से सात (14 प्रतिशत ) उम्मीदवारों के विरुद्ध गंभीर आपराधिक मामले हैं।

धनबल की बात करें तो इस चरण में सबसे अधिक 685 में से 246 (36 प्रतिशत) उम्मीदवार करोड़पति हैं। इनमें भाजपा के सबसे अधिक 90 प्रतिशत करोड़पति उम्मीदवार मैदान में हैं। भाजपा के 52 में से 47 (90 प्रतिशत), अपना दल (एस) के साम में छह (86 प्रतिशत), सपा के 59 में से 49 (83 प्रतिशत), बसपा के 61 में से 44 (72 प्रतिशत), कांग्रेस के 61 में से 30 (49 प्रतिशत) व आप के 52 में से 11 (21 प्रतिशत) उम्मीदवार करोड़पति हैं। जिनकी घोषित संपत्ति एक करोड़ रुपये से अधिक है। उम्मीदवारों की औसतन संपत्ति 2.48 करोड़ रुपये है। 296 उम्मीदवारों ने अपनी देनदारी भी घोषित की है।

सबसे अमीर भाजपा के प्रत्याशी : सबसे अमीर प्रत्याशी अमेठी की तिलोई विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रहे भाजपा उम्मीदवार मयंकेश्वर शरण सिंह हैं, जिन्होंने अपनी संपत्ति 58 करोड़ रुपये घोषित की है। उनके बाद प्रतापगढ़ के कुंडा सीट से भाजपा प्रत्याशी सिंधुजा मिश्रा सेनानी हैं, जिनकी संपत्ति 52 करोड़ रुपये है। तीसरे स्थान पर अमेठी विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी डा.संजय सिंह हैं जिन्होंने अपनी संपत्ति 50 करोड़ रुपये घोषित की है।